मध्यप्रदेश

The Municipal Corporation declared the house dangerous and issued notice but did not demolish the dilapidated house. Demand for demolition of the dilapidated house, application given in public hearing | जर्जर मकान को गिराने की मांग, जनसुनवाई में दिया आवेदन: शिकायत कर कहा- नगर निगम ने खतरनाक घोषित कर नोटिस थमाया, लेकिन जर्जर मकान नहीं तोड़ा – Dewas News


पत्ती बाजार क्षेत्र में एक मकान के गिरने के बाद मंगलवार को शेख नायता जमात के अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने एसडीएम बिहारी सिंह से शेख नायता समाज के जमात खाने को भी नगर निगम के माध्यम से तोड़े जाने की मांग की गई।

.

इम्तियाजा शेख ने बताया कि नगर निगम द्वारा वर्ष 2004 उक्त भवन को खतरनाक घोषित कर नोटिस जारी किया गया था लेकिन उक्त जर्जर व खतरनाक भवन को तोड़ने की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। इसके लिए हम कई बार जनसुनवाई में आवेदन भी दे चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि इसी क्षेत्र में स्थित कल (सोमवार) एक मकान बारिश के पानी से भरभरा कर गिर गया था। हालांकि उक्त मकान में किसी के नहीं होने से कोई जनहानी नहीं हुई थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उक्त मकान के गिरने से कुछ वाहन जरूर डैमेज हो गए।

यह आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में जमीन के सीमाकंन, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एसडीएम ने जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!