मध्यप्रदेश

There should be arrangements for drinking water, sanitation, security and treatment | पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा और इलाज के इंतजाम हो: गुरूपूर्णिमा को लेकर कलेक्टर के निर्देश; मोहर्रम, सावन पर शांति समिति से चर्चा – Khandwa News

गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर जिला प्रशासन व मंदिर समिति की बैठक।

शहर में गुरू पूर्णिमा का महोत्सव आगामी 19 जुलाई से 21 जुलाई तक मनाया जाएगा। महोत्सव को परम्परागत, शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अनूपसिंह ने गुरू पूर्णिमा महोत्सव में पे

.

कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि गुरू पूर्णिमा मेले में प्रकाश व्यवस्था, मार्गो की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था तथा शहर की स्वच्छता व पेयजल जैसे सभी कार्य बेहतर तरीके से होंगे। प्रयास किया जायेगा कि इस उत्सव के दौरान नागरिकों को कोई परेशानी ना हो। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि दादाजी मंदिर के पास एक अस्थाई चिकित्सा कक्ष स्थापित किया जाए, जहां डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाए। नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पशुओं पर भी रोक लगाई जाए।

साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराया जाए। उत्सव के दौरान डी.जे. के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। गौशाला चौराहे के पास जूता स्टैंड एवं श्रद्धालुओं के लिए कीमती सामान रखने के लिए एक अस्थाई अमानती घर के लिए जगह चिन्हित की जाए। जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही करें। सभी मिलजुलकर कार्य करेंगे तभी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होगी।

मुख्य मार्ग पर स्थित मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहेगी

गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान मुख्य मार्ग में आने वाली मदिरा एवं मांस की दुकाने बंद रहेगी। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसपी मनोज राय ने कहा कि सभी वालेन्टियर्स को अलग-अलग कार्य के लिए नियुक्त करें। सभी नागरिक निर्धारित जगह पर ही पार्किंग करें। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। महोत्सव के दौरान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी।

कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक।

इधर, माेहर्रम पर्व और सावन मास को लेकर शांति समिति की बैठक

मोहर्रम पर्व एवं सावन माह को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक भी ली गई। 17 एवं 18 जुलाई को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि इन धार्मिक पर्व को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। पर्वों के दौरान प्रकाश व्यवस्था, मार्गो की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था तथा शहर की स्वच्छता व पेयजल जैसे सभी कार्य बेहतर तरीके से किए जाएंगे। श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी बेहतर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कहा, ताजियें की ऊंचाई परम्परागत एवं निर्धारित मापदंड के अनुसार रखी जाएं। साथ ही ताजिये के साथ वालेन्टियर्स की भी नियुक्ति की जाकर उनके परिचय पत्र जारी किए जाए। जुलूस के दौरान अस्त्र, शस्त्र, एवं पेट्रोल आधारित प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही ऐसा कृत्य ना करें कि जिनसे किसी की जान का खतरा हो। डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। रात्रि 12 बजे से पूर्व ताजिये विसर्जन स्थल पर पहुंच जाएं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!