देश/विदेश

न लखनऊ, न मुूंबई…मेहमाननवाजी में 2nd रैंकिंग पर है भारत के ये राज्य, दुनियाभर के ट्रैवलर्स को करता है अट्रैक्ट

Agency:Local18

Last Updated:

Best tourist places: भारत के इस दक्षिण राज्य को सबसे मेहमाननवाज राज्यों में दूसरा स्थान मिला है, जिससे इसका पर्यटन उद्योग और मजबूत हुआ है. खूबसूरत बैकवॉटर्स, जंगल और समुद्रतटों के साथ, ये राज्य अतिथि सत्कार दुन…और पढ़ें

केरल टूरिज्म

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और शानदार मेहमाननवाज़ी का अनुभव करना चाहते हैं, तो केरल आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है! केरल को हाल ही में ‘भारत के सबसे मेहमाननवाज़ क्षेत्रों’ की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. यह पहले तीसरे नंबर पर था, लेकिन अब एक पायदान ऊपर चढ़ गया है. यह रैंकिंग प्रसिद्ध ट्रैवल कंपनी Booking.com ने 360 मिलियन से अधिक ग्राहक समीक्षाओं के आधार पर जारी की है.

केरल के पर्यटन उद्योग को बड़ी पहचान
इस नई उपलब्धि ने केरल के पर्यटन उद्योग को जबरदस्त बढ़ावा दिया है. राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटक यहां आएं और यहां की खूबसूरती का आनंद लें. इस साल केरल के तीन शहर – मरारिकुलम, थेक्कडी और अलप्पुझा – को भारत के टॉप 10 सबसे मेहमाननवाज़ शहरों की सूची में शामिल किया गया है. साथ ही मुन्नार और वर्कला भी इस लिस्ट में जगह बना चुके हैं.

केरल का अनोखा पर्यटन मॉडल
केरल के पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने कहा कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है कि वह लगातार इस सूची में शामिल हो रहा है. यह रैंकिंग सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि दुनिया भर के यात्रियों की समीक्षाओं पर आधारित है. यह साबित करता है कि केरल का ‘अनुभवात्मक पर्यटन’ मॉडल दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुका है.

प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति का बेजोड़ मेल
Booking.com की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल की बैकवॉटर्स, हरे-भरे जंगल, समुद्रतट और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां की शांति और रोमांच का अनोखा संगम पर्यटकों को खास अनुभव देता है. यही कारण है कि केरल हर उम्र के लोगों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है.

केरल की मेहमाननवाज़ी का कोई जवाब नहीं!
Booking.com के कंट्री मैनेजर संतोश कुमार का कहना है कि केरल भारत के बेहतरीन अतिथि सत्कार का उदाहरण है. यहां के होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.

homenation

न लखनऊ, न मुूंबई…मेहमाननवाजी में 2nd रैंकिंग पर है भारत के ये राज्य


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!