खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

जिले की रेत को अब दो ठेकेदारों को सौंपने की तैयारी, ठेका निरस्त होने के बाद से लगातार हो रहा अवैध उत्खनन

छतरपुर। पिछले 6 महीने से जिले में रेत का कोई भी वैधानिक ठेका संचालित नहंी हो रहा है। जिले भर में मौजूद लगभग 48 रेत के घाटों पर पड़ी हुई लाखों घनमीटर रेत या तो चोरी हो रही है या फिर व्यर्थ पड़ी है। रेत की अवैध चोरी के कारण शासन को भी लाखों रूपए का राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब इसी नुकसान को बचाने के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद रेत के घाटों को दो समूहों में बांटकर दो ठेकेदार कंपनियों को सौंपे जाने की तैयारी है। खनिज विभाग के सूत्र बताते हैं कि जिले से इस संदर्भ का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। एक हिस्से में चंदला क्षेत्र के सभी रेत घाटों को रखा गया है जबकि दूसरे हिस्से में जिले के अन्य रेत के घाट शामिल किए गए हैं। दिसम्बर तक इस प्रस्ताव पर सहमति मिल सकती है जिसके बाद ऑनलाईन नीलामी के जरिये रेत के इन घाटों को ठेकेदारों के हाथों सौंपा जाएगा। खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि राज्य शासन ने रेत के ठेकों की ऑनलाइन नीलामी के लिए प्रस्ताव मांगे है इसको लेकर जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है।


इधर धड़ल्ले से हो रही रेत की चोरी, फिर पकड़ी एलएनटी

एक तरफ वैधानिक रूप से लोगों को रेत नहीं मिल पा रही है तो वहीं दूसरी तरफ रेत माफिया सरकारी घाटों पर पड़ी रेत को चोरी कर लाखों रूपए की राजस्व हानि शासन को पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में बीती रोज एसडीएम ने मवई घाट पर दबिश देकर रेत का अवैध उत्खनन कर रही एक एलएनटी मशीन को जप्त कर लिया जिसे बाद में पहरा चौकी प्रभारी के हवाले किया गया था।  वहीं शनिवार को एसडीएम राकेश परमार सरवई क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे तभी रास्ते मे अवैध बालू से भरा एक ट्रैक्टर उन्हें दिखाई दिया। उन्होंने सरवई के नायब तहसीलदार और पटवारी को मौके पर बुलाया। ट्रैक्टर चालक से दस्तावेज मांगे गए और जब वह दस्तावेज नहीं दिखा सका तो ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में रखवा दिया गया।


एक सप्ताह पहले जब्त हुई थी एक हजार घनमीटर रेत
उल्लेखनीय है कि जिले में रेत के सभी वैधानिक ठेकों को बंद किया गया है। इसलिए जिले भर में रेत का व्यापार अवैध रूप से फलफूल रहा है। एक सप्ताह पूर्व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम लवकुशनगर ने ग्राम हर्रई के समीप लगभग 1119 घनमीटर रेत का अवैध डंप भी जब्त किया था। इस दौरान मौके से एक ट्राली जब्त की गई  थी तथा बंशिया थाने में सुपुर्द किया गया था। चंदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी रेत के एक अवैध ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध रेत ढो रहे लोगों के विरूद्ध मुकदमा कायम किया गया था।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!