देश/विदेश

BMW Case: शिवसेना नेता ने कई बार की थी बेटे से फोन पर बात, मिहिर को ड्राइवर से सीट बदलने के लिए भी कहा

मुंबई. शिवसेना नेता राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद अपने बेटे मिहिर शाह को ड्राइवर राजऋषि बिदावत के साथ जगह बदलने के लिए कहा था, ताकि वह पकड़ में ना आ सके. पुलिस ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत को यह जानकारी दी. मिहिर शाह की बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने पिता को फोन किया और फिर राजेश ने ड्राइवर राजऋषि बिदावत और मिहिर को एक-दूसरे से सीटें बदलने के लिए कहा था.

वर्ली पुलिस ने दोनों आरोपी राजेश शाह और एक्सीडेंट के समय कार के अंदर मौजूद व्यक्ति राजऋषि बिदावत को मुंबई के शिवडी कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी के पिता राजेश शाह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि राजऋषी को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हादसे के बाद आरोपी ने अपने पिता से कई बार फोन पर बात की. कोर्ट में बीएनएस सेक्शन 105 को लेकर (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा में बेल दिया जा सकता है या नहीं) बहस भी हुई.

पुलिस के मुताबिक, वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा (45) सात जुलाई को सुबह करीब 5.30 बजे अपने पति प्रदीप के साथ डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू सवार मिहिर शाह ने दंपति के दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला कार के साथ दो किलोमीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई. उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर भाग गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राजऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया. अधिकारी के मुताबिक, वर्ली पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर बिदावत को हादसे के बाद भागने में मिहिर की मदद करने के आरोप में घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि कार का मालिक राजेश शाह है.

Tags: Car accident, Mumbai police, Shiv sena


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!