मध्यप्रदेश

Inauguration of the new courtyard at Shri Gondwaledham in Indore | इंदौर के श्री गोंदवलेधाम में नए प्रांगण का लोकार्पण: धाम का आध्यात्मिक वातावरण निर्मल, यहां सतत बहती है राम नाम की गंगा- मेंदोला – Indore News

शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक उपासना केंद्र गोंदवलेधाम में रविवार को उपासना दिवस होने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। 25 वर्षों से अनवरत हो रही रविवारीय उपासना के साथ ही धाम परिसर में नए प्रांगण का लोकार्पण किया गया। जोन अध

.

मासूम जायसवाल ने बताया कि धाम में एक प्रांगण ऐसा था जहां बरसात में जल जमाव होता था तथा यह भाग समतल नहीं था। धाम में भक्तों को जगह की कमी से बैठने में दिक्कत आ रही थी, इसलिए गुरुजी के मार्गदर्शन में इस प्रांगण को समतल कर इसे भक्तों के उपयोग के लायक बनाया गया।

गोंदवले महाराज की मूर्ति।

पौधारोपण भी किया

विधायक मेंदोला ने इस अवसर पर कहा कि गोंदवलेधाम के गुरुजी अत्यंत सहज और सरल हैं, इसलिए यहां का आध्यात्मिक वातावरण भी निर्मल है। यहां राम नाम की गंगा सतत बहती है। इसके पश्चात गुरुजी के साथ ही सभी अतिथियों ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही अन्य भक्तों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। संध्या-आरती के साथ ही आयोजन की समाप्ति हुई।

गुरुजी के साथ पौधारोपण करते विधायक रमेश मेंदोला।

गुरुजी के साथ पौधारोपण करते विधायक रमेश मेंदोला।

पूजन-अर्चन करते रमेश मेंदोला।

पूजन-अर्चन करते रमेश मेंदोला।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!