Bullets were fired before the robbery | लूट से पहले चलते थे गोली: भिंड की लहार पुलिस ने इंटरस्टेट लुटेरों का गैंग पकड़ा, नागपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र की वारदातें कबूली – Bhind News

भिण्ड जिले के लहार कस्बे में बीते दिनों लूट की नीयत से व्यापारी को गोली मारकर भागे बदमाशों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया। यह शातिर बदमाश इंटरस्टेट लेबल पर वारदतें करते थे। इस गिरोह के पांच सदस्य पकड़े गए। तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
.
यह बदमाशों का गिरोह हथियार की नोंक पर लूटपाट करते थे फिर क्षेत्र से फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने लहार थाना क्षेत्र में तीन लूटपाट, ऊमरी में एक, तथा नयागांव में 1 बाइक चोरी की। इसके अलाबा धौलपुर, नागपुर और गुजरात की वारदातें कबूली। पकड़े गए अंजर्राज्यीय गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस ने 11 लाख का मशरुका भी जब्त किया है।
मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि लहार में 25 जून को पुरानी गल्ला मण्डी क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा कट्टे की नोंक पर एक सर्राफा कारोबारी से जेवरों से भरा बैग छीनने की कोशिश की गई थी। इस दौरान आरोपियों द्वारा व्यापारी व उसके साथ मौजूद युवक को गोली मार कर घायल कर दिया था। इससे पूर्व भी लहार में अलग अलग स्थानों पर राहगीरों से लूटपाट की घटनाऐं हो चुकी थी।
प्रेसवार्ता में एएसपी संजीव पाठक ने दी जानकारी।
इन सभी मामलों में छानबीन करते हुए पुलिस की 4 टीम बनाई गई। इसमें सायबर सेल को भी मामले में शामिल का तकनीकि स्तर पर जांच शुरु की गई। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि रावतपुरा सानी में लूट की घटना से जुड़ा एक आरोपी अपने परिचित के यहां ठहरा हुआ है। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ करने पर अंजर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय गैंग के सदस्य ने लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए इसमें शामिल अपने साथियों के नाम बताए। जिस पर पुलिस टीम ने अलग अलग क्षेत्रों में छिपे लूट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एएसपी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में 4 राजस्थान तो एक आरोपी यूपी के जालौन का रहने वाला है। यह सभी मिल कर अलग अलग जगह पर रैकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदतों को अंजाम देते थे।
यह पांच आरोपी पकड़े
एएसपी श्री पाठक ने बताया कि हथियार की दम पर लूटपाट करने वाली इस इंटरस्टेट गैंग में शामिल अशोक कुमार पुत्र रमेश प्रजापति, उम्र 29 साल निवासी महोरी थाना मनिया, राजस्थान जो कि फिलहाल ग्वालियर में रहता था के अलावा दीपक कुशवाह पुत्र बच्चु कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्टर वकर््स चौराहा के पास धौलपुर, अभी उर्फ अभिलेश जाटव पुत्र सुरेश उम्र 30 साल निवासी दिहोली, धौलपुर, भोला गुर्जर पुत्र कमल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी जुगईपुरा, दिहोली, धौलपुर, राजस्थान सहित अवधेश उर्फ छुटकु राजावत पुत्र अनिल कुमार उम्र 38 साल निवासी बंगरा जिला जालौन को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा एक अन्य आरोपी जो लूट के दौरान गोली लगने से घायल हो गया था उसे भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। पूछताछ में पुलिस ने इन अंतर्राज्यीय बदमाशों के पास से लूटी गई 11 लाख का मशरुका बरामद किया गया है।

आरोपियों से बाइक भी बरामद हुईं।
अलग अलग राज्यों में दर्ज है मामले:
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लूटेरी गैंग के आरोपी बेहद ही शातिर हैं, जिनके द्वारा एमपी, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट एवं गुजरात में लगातार गोली मारकर लूट की बारदात को अंजाम देते हुए लूट की घटनाऐं कारित की गई हैं। इनके विरुद्ध इन राज्यों के अलग अलग शहरों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल बरामद करने के साथ ही लैपटॉप व टैबलेट भी जप्त किया है। जिससे इनके द्वारा लूट की घटनाओं में टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का शक हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने जप्त मोबाइल, लैपटॉप व टैबलेट का डाटा भी जांच में लिया गया है।
ऐसे पकड़ा गिरोह
दरअसल लहार क्षेत्र में होने वाली लूट का मास्टरमाइंड रावतपुरा सनी गांव का रहने वाला बदमाश पिंकू है। यह बदमाश अपने साढ़ू अभिलाष जाटव निवासी धौलपुर को लहार क्षेत्र में लूट के के लिए लेकर आया था। इस तरह अब तक है तीन वारदातों को अंजाम दे चुका था। बीते दोनों लहार के गल्ला मंडी रोड पर जब यह वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी बदमाशों द्वारा अंधेरे में गोलियां चलाई गई। इसी समय अपने साथी के हाथों गोली लगने से पिंकू जाटव भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह खबर लहार थाना TI रविंद्र शर्मा को लग गई। पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए धौलपुर पहुंची जहां एक निजी अस्पताल में यह बदमाश उपचार कर रहा था पुलिस आरोपी को दबोच कर लाई और उसको ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। एक आरोपी हाथ आने के बाद पुलिस ने बारी-बारी से पांच आरोपियों को खंगाला और उनको दबोचते हुए लूट की वारदातों को कबूल करवाया। अभी लहार थाना पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश बनी हुई है।
ग्वालियर के मोतीझील पर रहते थे आरोपी
यह सभी आरोपी ग्वालियर के मोतीझील पर एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ लग्जरी लाइफ जी रहे थे। लूट की वारदात करने के बाद यह सभी आरोपी माल को ठिकाने लगते थे और परिवार के साथ आराम से रहते थे। मोतीझील पर इन आरोपियों ने एक प्रजापति के मकान को किराए ले रखा था, जहां वे अपने परिवार को रखते थे। पकड़े गए आरोपियों से 15 मोबाइल जप्त हुए हैं।
पकड़े गये बदमाशों पर अपराध का लेखा जोखा

बदमाशों पर दर्ज अपराध।

बदमाशों पर दर्ज अपराध।

यह अपराध दर्ज।
Source link