Rathyatra festival in Gumasta Nagar on Sunday | गुमाश्ता नगर में रथयात्रा महोत्सव रविवार को: भक्तगण कांधे पर धारण करेंगे पालकी, ध्वजारोहण सहित होंगे कई धार्मिक आयोजन – Indore News

श्री तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान, गुमाश्ता नगर पर रथयात्रा महोत्सव झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज की सान्निध्य में रविवार, 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई धार्मिक आयोजन भी होंगे।
.
देवस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी पुरूषोत्तम पसारी एवं लक्ष्मण पटवा ने बताया कि महोत्सव के तहत देवस्थान के शिखर पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया जाएगा। पूजा अर्चना के बाद ध्वजा को मंदिर के शिखर पर स्थापित किया जाएगा। इसके बाद भगवान बालाजी के उत्सव विग्रह को पालकी में विराजमान कर उनका नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा।
पालकी को भक्तगण अपने कांधे पर धारण करेंगे। परिक्रमा के दौरान भक्तगण श्री गुरु परम्परा, श्री वरदवल्लभा स्तोत्र, श्री आल्वन्दार स्तोत्र, श्री जगन्नाथष्टकम् व श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ करेंगे। मुख्य यजमान नवल मनमोहन मूंदड़ा होंगे। भजन गायक व्यंकट लाहोटी भजनों की रसगंगा बहाएंगे। अंत में महाआरती तथा गोष्ठी प्रसाद वितरण के साथ आयोजन संपन्न होगा।
Source link