Father raped his minor daughter | पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप: मां ने 7 माह बाद दर्ज करवाई ऑनलाइन FIR, आरोपी फरार – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नरसिंहगढ शहर में एक 17 साल की नाबालिग के साथ उसके पिता ने घर के अंदर रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। घटना 11 अक्टूबर 2023 की है। पीड़ित नाबालिग की
.
मां ने बताया वह किराने की दुकान पर सामान खरीदने गई थी
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी 9वीं क्लास में पढ़ती है। वो उस दिन कोचिंग गई थी। मैं किराने की दुकान पर थी। कोचिंग से आकर बेटी अपने चाचा के घर चली गई। तभी उनके पिता ने उसे आवाज देकर घर बुलाया और उसके साथ रेप किया। मैं जब घर पहुंची तो मेरे पति घबराते हुए बाहर निकले और बिना बोले चले गए। जब में घर के अंदर पहुंची तो बेटी ने उसके साथ हुई घटना के बारे में मुझे बताया।
मैंने अपनी सास और देवर को घटना के बारे में बताकर रिपोर्ट करने को कहा था। तो उन्होंने घर परिवार की बदनामी का डर बता कर मुझे चुप रहने को कहा। जिसके बाद हम सब फिर से एक साथ रहने लगे। दिसंबर 2023 महीने में हम ब्यावरा की एक शादी में गए थे। उस दौरान मेरे पति ने नाबालिग बेटी के साथ फिर छेड़छाड़ की हरकत की तो बेटी ने शोर मचा दिया। जिसके बाद मेरे पति वहां से भाग निकले।
हालांकि, करीब 7 महीने बाद मासूम बच्ची का सब्र टूट गया और हमने ऑनलाइन FIR दर्ज करवा दी। ब्यावरा पुलिस ने जीरो FIR दर्ज होकर नरसिंहगढ थाने पहुंची। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता पर रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
Source link