Arrival Of New Year: New Year Of Dawoodi Bohra Community Will Start From Tomorrow. – Amar Ujala Hindi News Live

आज सजेगा थाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस्लामी नए साल की आमद करीब है। दाऊदी बोहरा समुदाय इसकी शुरुआत 7 जुलाई से करेगा। वहीं, मुस्लिम चांद के दीदार के बाद इसका एलान करेगा। दाऊदी बोहरा समुदाय नए साल की आमद से पहले आज शनिवार को ड्राई फ्रूट्स के थाल सजाएगा। इस मौके पर अल्लाह की शान में हम्द ओ सना पढ़ी जाएगी।
दाऊदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि दाऊदी बोहरा समाज शनिवार को रस्म ओ रिवाज के साथ नए इस्लामी साल 1446 की शुरुआत करेगा। इस मौके पर बोहरा समाज के हर घर में ड्राई फ्रूट्स के थाल सजाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नए साल की शुरुआत अल्लाह की हम्द और सना से होगी। इस लिहाज से 7 जुलाई को मोहर्रम की पहली तारीख होगी।
10 दिन सारे काम बंद
कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि दाऊदी बोहरा समाज मुहर्रम के 10 दिन तक अपने सभी काम बिजनेस, नौकरी, फैक्ट्री, बच्चों के स्कूल आदि 16 जुलाई तक बंद रखेंगे। उन्होंने बताया कि 7 से 16 जुलाई तक भोपाल में बुरहानी मस्जिद करोंद, ग्रीन पार्क कॉलोनी, अलीगंज हैदरी मस्जिद, पीर गेट हुसैनी मस्जिद, कोहेफिजा सैफिया कॉलेज ग्राउंड, नूर महल आदि जगह पर वआज और इमाम हुसैन की मजलिस होगी। इस दौरान शोहदा ए कर्बला इमाम हुसैन को याद किया जाएगा। जिसमें लंगर और सबील ए इमाम हुसैन से खिराज ए अकीदत पेश की जाएगी। इस दौरान लब्बैक या हुसैन की आवाजें बुलंद होंगी।
मुस्लिम समाज आज देखेगा चांद
इधर, मुस्लिम समुदाय इस्लामी तारीख 29 को चांद की तस्दीक के लिए मोती मस्जिद में जमा होगा। रुआते हिलाल कमेटी काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी की अगुवाई में चांद देखने के बाद मुहर्रम माह और नए इस्लामी साल 1446 हिजरी की शुरुआत का ऐलान किया जाएगा।
शहर में बनेंगे ताजिया, निकलेंगे जुलूस
चांद की तस्दीक होने के बाद मुहर्रम का 10 दिनों का शहादत पर्व शुरू हो जाएगा। शहर में अनेक स्थानों पर ताजिया, बुर्राक, अलम और अखाड़े तैयार किए जाएंगे। इस्लामी 10 तारीख को इनको कर्बला ले जाकर विसर्जित किया जाएगा।
————-
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Source link