मध्यप्रदेश

Devotees arrived to offer roti, athvain at mother Birasani Shakti Peeth | मां बिरासनी शक्ति पीठ में रोट, अठवाईन चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालु: कंछेदन और मुंडन के लिए अष्टमी का दिन होता है विशेष – Umaria News

उमरिया जिले में बिरसिंहपुर पाली में स्थित मां बिरासिनी शक्तिपीठ में आज अष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। अष्टमी पर मां बिरासनी का विशेष श्रृंगार होता है। मां बिरासनी के दर्शन के लिए आज प्रदेश और देश से श्रद्धालु बिरसिंहपुर पाली पहुंचते हैं। जिले भर में दे

.

माता के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़।

जिले के बिरसिंहपुर पाली के साथ उचेहरा में स्थित ज्वाला माता में भी श्रद्धालु अष्टमी के दिन पहुंचकर ज्वाला माता के दर्शन करते है। मां बिरासनी शक्ति पीठ में अष्टमी पर्व में विशेष श्रृंगार होता है। रोट, अठवाईन चढ़ाने श्रद्धालु आ रहे हैं। कल विसर्जन होगा। आज सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

कंछेदन और मुंडन के लिए विशेष दिन

मां बिरासनी शक्ति पीठ के पंडा गोपाल पंडा ने बताया कि आज कंछेदन और मुंडन के लिए विशेष दिन होता हैं। श्रद्धालु आज बच्चों के कंछेदन और मुंडन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।

माता के मंदिर श्रद्धालु कलश की स्थापना करते हैं।

माता के मंदिर श्रद्धालु कलश की स्थापना करते हैं।

घी, तेल और जवारा कलश की स्थापना

मां बिरासनी शक्ति पीठ में प्रथम दिवस (बैठकी) से चतुर्थी तक स्थापना होती है। श्रद्धालु आस्था के साथ कलश की स्थापना करवाते हैं। इस नवरात्र में जवारा कलश 2974, ज्योति कलश घी 727, ज्योति कलश तेल 754 , आजीवन ज्योति कलश घी 396 और आजीवन ज्योति कलश तेल 175 स्थापित किए गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!