Divisional Commissioner made new arrangements | संभागायुक्त ने बनाई नई व्यवस्था: मोरटक्का पुल पर ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर पुलिस और एनएचएआई अफसर आमने-सामने – Indore News

मोरटक्का पुल पर 110 किमी का सफर बचाने के लिए ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली को लेकर भास्कर के खुलासे के बाद पुलिस और एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अफसर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर वसूली का आरोप मढ़ रहे हैं।
.
हालांकि खरगोन व खंडवा दोनों एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। संभागायुक्त दीपक सिंह ने 20 टन से अधिक वजन के ट्रकों के लिए सुबह 5 से 7 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक निकलने की इजाजत दी है। बशर्ते एक बार में एक ही बड़ा ट्रक पुल से निकले। खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बड़वाह थाना स्टाफ से वसूली पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
उनका कहना है, यहां वसूली करने वाले संभवत: एनएचएआई के हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा पुल पर लोड कम करने अन्य राज्यों के वाहनों पर रोक लगाई जा रही है। इधर, खंडवा एसपी मनोज राय ने मोरटक्का स्टाफ की जांच के निर्देश दिए हैं। खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया, पहले भी इस तरह की शिकायतों पर पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई थी।
एक ही जगह दो नियम
ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसो. अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि एनएचएआई ने अपने वाहनों को आवाजाही की छूट दे दी है, जबकि इनका वजन 100 टन तक है। 20 टन से थोड़े भारी ट्रकों से वसूली की जा रही है।
फिर पुल कैसे बनेगा
एनएचएआई के रीजनल डायरेक्टर बांझल ने बताया, मोरटक्का का नया पुल ओंकारेश्वर बिजली परियोजना के कारण सालभर लेट हुआ है। बार-बार पानी रुकवा कर काम कर रहे हैं। हमारे ट्रक भी रोकेंगे तो निर्माण कैसे होगा।
Source link