मध्यप्रदेश

Auto kept outside the house was set on fire | घर के बाहर रखी ऑटो जलाई: सिरफिरे बदमाशों ने लगाई आग, श्रीनगर कॉलोनी में दहशत – Gwalior News


ग्वालियर में सिरफिरे बदमाशों ने घर के बाहर खड़ा एक ऑटो जलाकर खाक कर दिया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में रात करीब 11 बजे की है। घटना का पता उस समय चला जब पड़ोसियों ने ऑटो से आग की लपटे निकलते देखी तो उसे बताया। मामले का पता चलते ही प

.

थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी निवासी रामवीर सिंह पुत्र कैलाश सिंह ऑटो संचालक है और खुद ही ऑटो चलाता है। रात करीब दस बजे वह ऑटो लेकर आया और दरवाजे पर खड़ा कर अंदर चला गया। करीब एक घंटे बाद अचानक पड़ोसियों की आवाज आने पर वह बाहर आया तो बाहर उसकी ऑटो आग से जल रही थी। मामला समझ में आते ही पुलिस व दमकल को सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग तेज थी और आग से ऑटो जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पानी फायर कर आग बुझाई।
हादस नहीं साजिश
पीड़ित का कहना है कि किसी से उसकी दुश्मनी या विवाद नहीं है, लेकिन आग लगी है, जो किसी ने लगाई है। क्योंकि अगर आग लगती तो चलते ऑटो में लगती, एक घंटे के बाद आग लगी है, जिसे किसी ने लगाइ्र है।
पुलिस का कहना
इस मामले में थाटीपुर थाना प्रभारी केके पाराशर ने बताया कि आग से एक ऑटो जल गया है। फरियादी ने अभी शिकायत नहीं की है। शिकायत के आने पर कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!