Constable caught taking bribe of Rs 10,000 | 10 हजार रु. की रिश्वत लेते कांस्टेबल पकड़ाया: समन तामील कराने के लिए महिला से मांगे थे 20 हजार रु.; बच्चे की कस्टडी दिलवाने का था मामला – Indore News

लोकायुक्त ने बाणगंगा थाने के कांस्टेबल हरीसिंह गुर्जर को 10 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ा है। मामला महिला के सास-ससुर के नाम से समन था जिसे तामील कराने के लिए कांस्टेबल ने 2 हजार रु की रिश्वत माांगी थी।
.
मामला शीतल नगर निवासी रजनी जाटव का है। उनके पति की 2021 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद वह सास-ससुर के साथ रह रही थी। पारिवारिक कलह में छह माह बाद ही सास ससुर ने उसे अलग कर दिया। इस रजनी अपनी बेटी के साथ मायके आ गई जबकि सास-ससुर ने बेटे को उसे नहीं दिया। इस पर महिला ने कलेक्टर को बच्चे की कस्टडी के लिए आवेदन दिया था। इसकी जांच एसडीएम को सौंपी गई थी। इसमें कस्टडी के लिए समन जारी हुआ था। इस पर महिला समन तामीली के थाने गई तो कांस्टेबल हरीसिंह गुर्जर 20 हजार रु. की मांग की। इस पर महिला ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। शुक्रवार शाम को महिला थाने पहुंची तो हरीसिंह ने रुपयों की मांग की। इस पर महिला ने उसे 10 हजार रु. दिए। इस दौरान वहां सक्रिय लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Source link