Lizard fell into hostel’s daal, student fell sick | हॉस्टल की दाल में गिरी छिपकली, छात्रा हुई बीमार: दाल खाते ही होने लगी उल्टी, अस्पताल में किया गया भर्ती, चल रहा है इलाज – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के एक निजी हॉस्टल में पढ़ने वाली छात्राओं के खाने में छिपकली गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से बीमार हो गई जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि जरा अस्पताल के सामने ही एक हॉस्टल है जहां पर छात्र रहकर पढ़ाई करती थी ।
.
आज दाल में छिपकली मिलने के बाद एक छात्र की हालत बिगड़ गई वहीं दूसरी छात्रा को उल्टियां हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया आनन -फानन में छात्रावास प्रबंधन के द्वारा बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है।
हालांकि संबंध में परिजनों का कहना है कि अभी बच्ची की हालत खतरे से बाहर है लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने प्रबंधन पर सवाल उठाए है।
दाल खाने के बाद नजर आई छिपकली
बताया जा रहा है कि छात्राओं को जो दाल परोसी गई थी उसमें मरी हुई छिपकली थी जिसके बाद एक छात्र अचानक बीमार पड़ गई जबकि दूसरी छात्रा को उल्टी होने लगी सूचना मिलते ही छात्राओं के पेरेंट्स छात्रावास में पहुंच गए थे।
Source link