स्पोर्ट्स/फिल्मी

KKR VS RCB: शार्दुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कम हुई शाहरुख खान की चिंता, आरसीबी को मिला 205 रनों का टारगेट | ipl 2023 kkr vs rcb live score in hindi kolkata knight riders royal challengers bangalore

कोलकाता के ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 205 रनों का टारगेट दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

 KKR vs RCB


IPL
2023,
KKR
vs
RCB:

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(KKR)
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
का
कोलकाता
के
ईडन
गार्डन
में
हाई-वोल्टेज
मुकाबला
जारी
है।
नाइटराइडर्स
और
चैलेंजर्स
बेंगलोर
के
बीच
आईपीएल
का
9वां
मैच
खेला
जा
रहा
है।
आरसीबी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया
है,
तो
वहीं
बल्लेबाजी
करने
उतरे
गुरबाज
और
वेंकटेश
टीम
को
वो
शुरुआत
नहीं
दिला
सके
जिसकी
उम्मीद
थी,
केकेआर
ने
47
रनों
पर
ही
तीन
विकेट
खो
दिए
थे।

केकआर
का
पहले
विकेट
वेंकटेश
अय्यर
के
रूप
में
गिरा,
जिन्हें
डेविड
विली
ने
महज
तीन
रन
पर
बोल्ड
किया।
इसके
बाद
विली
ने
अपनी
अगली
गेंद
पर
फिर
मंदीप
सिंह
को
भी
बोल्ड
कर
वापस
भेज
दिया।
इसके
बाद
पारी
को
संभाला
ओपनर
रहमानुल्लाह
गुरबाज
ने
आरसीबी
के
खिलाफ
रहमानुल्लाह
ने
आते
ही
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
का
शानदार
प्रदर्शन
शुरू
कर
दिया।
गुरबाज
ने
39
गेंद
पर
6
चौके
और
3
छक्के
की
मदद
से
अर्धशतक
पूरा
किया।
उन्होंने
44
गेंदों
में
57
रन
की
पारी
खेली।

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
का
चौथा
विकेट
रहमानुल्लाह
गुरबाज
के
रूप
में
गिरा,
जिन्होंने
57
रन
की
दमदार
पारी
खेली।
इसके
बाद
आंद्रे
रसेल
आए
जोकि
0
रन
पर
आउट
होकर
चलते
बने।
इसके
बाद
टीम
को
रिंकु
और
शार्दुल
ठाकुर
ने
संभाला।
दोनों
धुंरधर
खिलाड़ियों
ने
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
की।
इसके
बाद
से
मुकाबला
रोचक
होता
चला
गया,
और
शार्दुल
ठाकुर
चमकते
चलते
गए
ठाकुर
ने
20
गेंदों
में
दमदार
फिफ्टी
जड़
दी
है।
उन्होंने
अपनी
पारी
में
6
चौके
और
तीन
छक्के
लगाए।

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
को
बड़ा
झटका
तब
लगा
जब
रिंकु
सिंह
33
गेंद
में
46
रन
बनाकर
पवेलियन
लौट
गए
हैं।
हालांकि,
अच्छी
बात
ये
रही
कि
रिंकु
और
शार्दुल
के
बीच
47
गेंद
में
103
रन
की
साझेदारी
हुई,
लेकिन
शार्दुल
ठाकुर
टिके
रहे
और
उन्होंने
अपने
बल्ले
से
कमाल
कर
दिया,
स्टार
बल्लेबाज
ने
29
गेंद
में
68
रन
की
धमाकेदार
पारी
खेली।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
20
ओवर
में
7
विकेट
गंवाकर
204
रन
बनाए
हैं।

English summary

ipl 2023 kkr vs rcb live score in hindi kolkata knight riders royal challengers bangalore


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!