Prime Minister laid the virtual foundation stone of 50 bedded Critical Care Health Block from Gwalior, heart attack, poison, cerebral palsy, accident patients will get better facilities. | पीएम मोदी ने ग्वालियर से किया वर्चुअल शिलान्यास, मिलेंगी कई सुविधाएं

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Prime Minister Laid The Virtual Foundation Stone Of 50 Bedded Critical Care Health Block From Gwalior, Heart Attack, Poison, Cerebral Palsy, Accident Patients Will Get Better Facilities.
बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर से बुरहानपुर जिला चिकित्सालय में बनने वाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक के निर्माण कार्य का वर्चुअली शिलान्यास किया। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। हेल्थ ब्लॉक प्रदेश के 9 जिलों में ही होगा। इसमें से एक बुरहानपुर है।
इस अवसर पर बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी अतुल पटेल भी उपस्थित रहीं। पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अव संरचना मिशन पीएम एबीएम के तहत 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक निर्मित किया जा रहा है। जिस पर करीब 16 करोड़ 62 लाख रूपए खर्च होंगे।
खास बात यह है कि बुरहानपुर जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक बनने से हार्ट अटैक, पॉयजन, सेरीब्रल पेल्सी, एक्सीडेंट आदि के मरीजों को बुरहानपुर में और अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, उपाध्यक्ष गजानन महाजन, महापौर माधुरी अतुल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रदीप पाटिल, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ मनोज अग्रवाल, ईश्वर चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Source link