Thieves attack businessman’s house | चोर 11 तोले सोने-चांदी के जेवर सहित 35 हजार ले गए, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी

ग्वालियर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
व्यवसायी और रिटायर्ड जवान के घर के टूटे पड़े अलमारी के लॉकर
ग्वालियर में साढ़ू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए व्यवसायी के घर के ताले चटकाकर चोर 11 तोला सोना, आधा किलो चांदी सहित नगदी 35 हजार चोरी कर ले गए। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के वैष्णवी नगर गड्ढा वाला मोहल्ला की है। घटना का पता उस समय चला जब परिजन शादी करके वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई गई है। पुलिस सब चोरों की तलाश के लिए व्यवसायी के घर के आसपास लगे CCTV खगाल रही है जिससे चोरों का सुराग लगाया जा सके।
यह है पूरा मामला
Source link