Business idea: बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये फूल कई बीमारियों का है इलाज, खेती शुरू कर कमाएं मोटा पैसा

हाइलाइट्स
बोगनवेलिया की खेती में बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है.
इसकी टहनियों से गमलों में नए पौधे तैयार करके भी बेच सकते हैं.
गर्मी के दिनों में इसकी हर दिन सिंचाई करने की जरूरत पड़ती है.
नई दिल्ली. देश में कई किसान अब अलग-अलग किस्म के फूलों की खेती के जरिए अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अगर आपको भी बागवानी का शौक है तो हम आपको बोगनवेलिया के फूलों की खेती का तरीका बता रहे हैं. बेहद खूबसूरत दिखने वाले इस फूल को कागज़ का फूल भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है.
आपको बता दें कि बोगनवेलिया की खेती में बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है. इसे अलग-अलग देशों में इसे कई नामों से जाना जाता है. बोगनवेलिया का नाम इसकी खोज करने वाले एक वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है. आइए जानते हैं आप इसकी खेती कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – रजनीगंधा का फूल आपको कर देगा मालामाल, बेहद कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस
कई बीमारियों के इलाज में आता है काम
बोगनवेलिया के फूलों का उपयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. खांसी, दमा, पेचिश, पेट या फेफड़ों की तकलीफ से राहत देने के लिए आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसका उपयोग शादी समारोह में भी सजावट के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा कई लोगों को अपने घर में इसके पौधे लगाना भी पसंद होता है. आप इसकी टहनियों से गमलों में नए पौधे तैयार करके भी बेच सकते हैं.
कैसे करें बोगनवेलिया की खेती?
बोगनवेलिया की खेती उन इलाकों में की जाती है जहां 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहता है. इसकी खेती बीजों से भी हो सकती है और इसकी कटिंग लेकर उससे भी की जा सकती है. शुरुआत में आपको इसकी देखभाल का पूरा ध्यान रखना होता है. इसमें ज्यादा पानी देने से भी पौधों को नुकसान हो सकता है और उनकी जड़ें सड़ सकती है. इसलिए इसकी सिंचाई तभी करनी चाहिए जब गमले में ऊपर की मिट्टी सूख जाए. गर्मी के दिनों में इसकी हर दिन सिंचाई करने की जरूरत पड़ती है.
खर्च कम कमाई ज्यादा
आपको बता दें कि देश में कई किसान बोगनवेलिया की खेती करके लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी इसकी खेती करते हैं तो आपको इससे मोटी कमाई हो सकती है. बता दें कि बोगनवेलिया का गार्डन बनाने में आपको कम से कम 20 से 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे. बाकी किसानों की कमाई को देखा जाए तो इसकी खेती और बिक्री के प्रोसेस को समझकर आप भी 5 हजार वर्गफुट एरिया में बोगनवेलिया की खेती के जरिए हर महीने 65 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 13:00 IST
Source link