Shantilal Mehta Memorial Match in Indore | इंदौर में शांतिलाल मेहता स्मृति मैच: जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में आस्था, आरोही, आध्या, भव्य, नैवेद्य, काव्य फाइनल में – Indore News

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित शांतिलाल मेहता स्मृति नकद इनामी इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में आस्था शर्मा 19वर्ष बालिका एकल में आध्या जैन से और 17 वर्ष बालिका एकल में आरोही शुक्ला से फाइनल खेलेगी। 17 वर्ष बालक एकल में नैवेद्य तोंडे औ
.
जीत के लिए मशक्कत।
स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया जोश
नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में हो रही स्पर्धा में 17 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में आस्था शर्मा ने विभी मित्तल को 21-3,21-13 से और आरोही शुक्ला ने सकीना रंगवाला को 21-4,21-4 से आसानी से हराया। 19 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में आध्या जैन ने आरोही शुक्ला को कड़े संघर्ष में 25-23,21-16 से और आस्था शर्मा ने जीवल बत्रा को 21-5, 21-9 से हराया। 17वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में नैवेद्य तोंडे ने जय सोनी को 21-15,21-18 से और भव्य पुरोहित ने काव्य शर्मा को 19-21,21-19,21-17 से पराजित किया। 19वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में ओम पटेल ने भव्य पुरोहित को 21-15, 21-14 से और काव्य शर्मा ने प्रफुल्ल पाठक को 21-11, 21-13 से हराया। 19वर्ष मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में अथर्व तारे और आयुषी दुबे ने प्रफुल्ल पाठक और रोहिणी पाठक को 21-13,21-11 से एवं कृत्गय चौधरी और कृति तिवारी ने विश्वेश्वर चौहान और अवनी नेकिए को 21-11,21-10 से हराया। 17 वर्ष मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में ओम पटेल और आस्था शर्मा ने जापांश अहुजा और अरन्या तनेजा को 21-3,21-4 से और अमय रत्नेरे और कनक रायकर ने वेदांत त्रिपाठी और श्रियसी मालवीय को 21-14, 21-18 से हराया, आशवी सोजतिया और अरन्या तनेजा एवं जीवल बत्रा और सकीना रंगवाला 17वर्ष बालिका युगल फाइनल में हैं। 19वर्ष बालिका सेमीफाइनल में ओजस्वी भोमिया और आयुषी दुबे ने नियुक्ति राउत और सुहानी पाठक को 21-2,21-7 से हराया। 17वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आराध्य भंडारी और भव्य पुरोहित ने अर्जुन रघुवंशी और दुष्यंत मेहता को 21-10,21-14 से एवं जय सोनी और नील जैन ने भव्य चढोकर और प्रणव शर्मा को 21-14, 21-6 से पराजित किया।
Source link