मध्यप्रदेश

QR code launched for information about medicines | दवाओं की जानकारी के लिए क्यूआर कोड लांच: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर इंदौर के प्रतिनिधि सहित प्रदेशभर के फार्मासिस्ट भोपाल में जुटे – Indore News


विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर 25 सितंबर को मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के सैकड़ों फार्मासिस्ट भोपाल में एकत्र होकर इस दिवस को समारोह के रूप में मनाया।

.

इस अवसर पर फार्मासिस्ट अपनी निःशुल्क सेवाएं सकारात्मक रूप से आम नागरिक को व्यक्तिगत रूप से और अधिक समर्पित रूप से कर सकें इसके लिए रियल ड्रग एक्स्पर्ट के नाम से बनाया गया क्यूआर कोड का अनावरण किया गया। संजय जैन अध्यक्ष राज्य फार्मेसी कौंसिल एवं एसबी सिंह प्रांताध्यक्ष मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने इस क्यूआर कोड का शुभारंभ किया।

राज्य फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि रियल ड्रग एक्स्पर्ट क्यूआर कोड को मरीज / परिजन/ आम नागरिक द्वारा स्केन करने पर फार्मासिस्ट के प्रदर्शित मोबाइल नंबर से संपर्क कर कई जानकारी ले सकते हैं। इसमें चिकित्सक की पर्ची से चिकित्सालय से प्राप्त दवाई, क्रय की गई दवाई आदि के बारे में पूरी जानकारी ( दवाई की प्रकृति, डोज,साईड इफेक्ट, आदि) प्राप्त की जा सकेगी। यह क्यूआर कोड सरकारी अस्पतालों में चस्पा किया जाएगा। इसके बाद में आम नागरिक तक सहज पहुंच हो सके इसके लिए सार्वजनिक संस्थाओं/स्थानों पर भी यह उपलब्ध कराया जाएगा।

समारोह में फार्मासिस्ट की सेवाएं जनहित में और अधिक समर्पित रूप से विस्तारित हो सके, उनके कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति भी जागरूकता पर विचार किया गया। इस अवसर पर दस हजार फार्मासिस्ट के पद सृजन हेतु शासन का ध्यानाकर्षण किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से फार्मासिस्ट प्रतिनिधि कमलेश सिंह, प्रांतीय संयोजक, एसपी इंगले ( इंदौर), अजीज खान, सुनील सिंह, आईपी मिश्रा रीवा, संजय सिंह परिहार, जय सिंह पटेल, आंकाक्षा शुक्ला, गणेश मेहरा,सर्वेश राजपूत, बीके त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह, लवेश सहित सैकड़ों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!