देश/विदेश

बच्‍चों के सामान से जुड़ी इस कंपनी ने ‘भगवान’ को भी दे दिया झटका! तेंदुलकर के डूबेंगे 1 करोड़, रतन टाटा को 5 गुना मुनाफा

हाइलाइट्स

फर्स्‍टक्राई ने आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपये से 465 रुपये तय किया है. रतन टाटा को आईपीओ लिस्‍ट होने से पहले ही 2,76,76,312 रुपये मुनाफा होगा. सचिन और पत्‍नी अंजलि को लिस्टिंग से पहले 94,88,000 रुपये नुकसान होगा.

नई दिल्‍ली. बच्‍चों के कपड़े, जूते और अन्‍य उपयोगी सामान बेचने वाली कंपनी ने तो बड़े-बड़ों को झटका दे दिया. अभी शेयर बाजार में कंपनी लिस्‍ट भी नहीं हुई और इसने कई दिग्‍गज निवेशकों को झटका दिया है. नुकसान सहने वालों में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकार का भी नाम शामिल है. लेकिन, तमाम एक तरफ जहां बड़े-बड़े निवेशक अभी से नुकसान का गुणा-गणित लगाने लगे हैं, वहीं रतन टाटा को यह कंपनी अभी से 5 गुना मुनाफा देने को तैयार है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बेबी प्रोडक्‍ट बेचने वाली कंपनी फर्स्‍टक्राई (FirstCry) के आईपीओ की. सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्‍गजों ने पिछले साल इस अनलिस्‍टेड कंपनी के शेयर खरीदे थे. इसमें मैरिको के मालिक हर्ष मरीवाला, मनीपाल ग्रुप के रंजन पई और फायरसाइड वेंचर के फाउंडर कंवलजीत सिंह का नाम भी शामिल है. इन सभी निवेशकों को उनके खरीद रेट पर 10 फीसदी का नुकसान होने वाला है. इन निवेशकों ने अब तक अपने शेयर बेचे नहीं थे और इस बीच कंपनी ने आईपीओ के लिए अपना प्राइस बैंड तय कर दिया है.

ये भी पढ़ें – सिर्फ OTP से काम नहीं चलेगा, इससे आगे की सोचो, डिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए RBI का बैंकों को अहम सुझाव

कितने रुपये में लांच होगा आईपीओ
फर्स्‍टक्राई के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपये से 465 रुपये तय किया है. आईपीओ के जरिये कंपनी 1,666 करोड़ रुपये जुटाने इसके अलावा ओपन फॉर सेल के जरिये भी कंपनी 2,527.72 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका मतलब हुआ कि कंपनी बाजार से कुल 4,187.72 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है. इसके लिए कंपनी का वैल्‍यूएशन 22,475 करोड़ रुपये तय किया गया है.

किसे कितना हुआ नुकसान
सबसे पहले बात करते हैं टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की, जिनके पास फर्स्‍टक्राई के 77,900 शेयर हैं. उन्‍होंने इन शेयरों को 84.72 रुपये के भाव पर खरीदा था और अब जब इसके स्‍टॉक आईपीओ के जरिये बाजार में आ रहे तो लिस्‍ट होने से पहले ही रतन टाटा को 5 गुना मुनाफा दिख रहा. रतन टाटा को प्रति शेयर करीब 355 रुपये का मुनाफा हो रहा और इस तरह उनका कुल प्रॉफिट 2,76,76,312 रुपये रहेगा.

सचिन को क्‍यों हुआ नुकसान
अब बात करते हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की, जिन्‍होंने पत्‍नी अंजलि के साथ मिलकर कंपनी के 2 लाख शेयर खरीदे थे. तेंदुलकर ने यह स्‍टॉक 487.44 रुपये के भाव पर खरीदा था. अगर कंपनी के निचले प्राइस बैंड से देखें तो उन्‍हें प्रति शेयर 47.44 रुपये का नुकसान हो रहा और कुल नुकसान 94,88,000 रुपये के आसपास रहेगा. इसके अलावा मरीवाला फैमिली के पास 20.5 लाख शेयर, रंजन पई परिवार के पास 51.3 लाख शेयर, जबकि कंवलजीत के पास 3,07,730 लाख स्‍टॉक, इन्‍फोसिस के को-फाउंडर क्रिश गोपालकृष्‍णन परिवार के पास 6,15,460 और डीएसपी के फाउंडर हेमेंद्र कोठारी के पास 8,20,614 शेयर हैं.

महिंद्रा को होगा सबसे ज्‍यादा मुनाफा
आपको बता दें कि फर्स्‍टक्राई के आईपीओ से सबसे ज्‍यादा मुनाफा महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को होगा, जिसके बाद 11 फीसदी शेयर हैं. इस कंपनी को आईपीओ से 6 गुना मुनाफा होने का अनुमान है. कंपनी ने 77.96 रुपये के भाव से शेयर खरीदे थे, जबकि आईपीओ का सबसे कम प्राइस बैंड ही 440 रुपये रखा गया है.

Tags: Business news, IPO, Ratan tata, Sachin teandulkar, Share market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!