मध्यप्रदेश

A 9 feet long crocodile reached the village in greed for food | खाने की लालच में गांव पहुंचा 9 फीट लंबा मगरमच्छ: सीधी के डढ़िया ग्राम का मामला; सोन घड़ियाल अभयारण्य की टीम ने किया रेस्क्यू – Sidhi News

मगरमच्छ का रेस्क्यू करते वनकर्मी।

सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र ग्राम डढ़िया में शनिवार सुबह 11 बजे एक 9 फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ की जानकारी सोन घड़ियाल अभयारण्य

.

दरअसल ग्राम डढ़िया में सबसे पहले मुन्ना दीक्षित के घर के सामने एक मगरमच्छ देखा गया। इसके बाद मुन्ना दीक्षित ने इसकी जानकारी अपने गांव के सौरभ को दी। सौरभ ने वन विभाग के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद सोन घड़ियाल अभयारण्य की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जोगदह घाट में उसे छोड़ दिया।

मगरमच्छ को बांधते सोन घड़ियाल की टीम के सदस्य।

खाने की लालच में पहुंचा गांव

सोन घड़ियाल अभयारण्य की टीम के वनकर्मी राघवेंद्र ने बताया है कि मगरमच्छ 9 फीट के आसपास का था, जोकि सोन नदी के किनारे बने रास्तों से खाने की लालच में गांव की तरफ आ गया। हालांकि उसके द्वारा अभी तक किसी भी जानवर का शिकार नहीं किया गया है और ना ही किसी इंसान पर हमला किया गया है। जानकारी मिलते ही उसे रेस्क्यू सोन नदी में छोड़ दिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!