Worker dies due to electric shock in DP wire factory | डीपी वायर फैक्ट्री में कंरट से श्रमिक की मौत: काम करते समय बिजली केबल खुली होने से लगा करंट – Ratlam News

रतलाम के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित डीपी वायर फैक्ट्री में मशीन पर काम करने के दौरान करंट लगने से गुरुवार को एक श्रमिक की मौत हो गई। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिक को घायल अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
.
मृतक का नाम नितीन (24) पिता फूलचंद निवासी मिर्जापुर हालमुकाम शिवनगर रतलाम है। मृतक के मामा त्रिभुवन नाथ ने बताया कि भांजा नितीन डीपी वायर फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे मशीन पर काम करने के दौरान मशीन के पास एक बिजली केबल खुली पड़ी थी। पास में पानी भी था। काम करने के दौरान उसे करंट लग गया। फैक्ट्री प्रबंधन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में मेडिकल कॉलेज में शव का पीएम हुआ। मृतक के मामा के अनुसार फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण भांजे की मौत हुई है। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन से भी संपर्क करना चाहा। लेकिन नहीं हो पाया।
चार माह का बेटा
मृतक की शादी एक से डेढ़ साल पहले हुई थी। चार माह का बेटा है। घर में माता-पिता व पत्नी है। पिता भी काफी समय से उक्त फैक्ट्री में काम करते है। बताया जा रहा है कि मृतक नितीन कुछ दिनों पूर्व ही फैक्ट्री में काम करने के लिए लगा था। मामले में थाना औद्योगिक पुलिस जांच कर रही है।
Source link