पांढुर्णा में हुआ दर्दनाक हादसा, गंभीर हालत में नागपुर किया गया रेफर | Tragic accident in Pandhurna, referred to Nagpur in critical condition

छिंदवाड़ा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पांढुर्ना में कटी पतंग को पकड़ने के चक्कर में एक मासूम बच्चा 2 मंजिला इमारत से नीचे गिर गया जिसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया है। मामला नगर के संत रविदास वार्ड का है जहां 7 साल का मासूम मयंक पिता नंदू बारस्कर अपने घर की छत के पास पतंग उड़ा रहा था।
तभी अचानक एक कटी पतंग उसे नजर आई जिसे पकड़ने के लिए वह ऐसा दोड़ा कि उसे यह भी ख्याल नहीं रहा कि आगे छत नहीं है अचानक वह धड़ाम से नीचे गिरा । गनीमत यह रही कि नीचे मिट्टी थी बावजूद इसके उसका सर और गंभीर रूप से घायल हो गए जिस से पहले परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांढुर्ना में एडमिट कराया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे नागपुर रेफर किया है।
1 महीने में दूसरा मामला
गौरतलब हो कि इससे पहले भी पांढुर्ना में एक मामला और सामने आ चुका है जहां एक मासूम बच्चा पतंग उड़ाने के दौरान नीचे गिर कर घायल हो गया था, लगातार हो रहे हादसों के बाद परिजनों की लापरवाही भी सामने आ रही है ऐसे में परिजनों को चाहिए क्यों है पतंग उड़ा रहे बच्चों को सही तरीके से देखभाल करें और छत पर पतंग उड़ाने से उन्हें मना करें ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।
Source link