मध्यप्रदेश
Satsang at Radha Krishna Temple Complex, Santnagar, Bhopal | राधा कृष्ण मंदिर परिसर संतनगर भोपाल में सत्संग: योगिनी एकादशी का व्रत और माहात्म्य सुनने से मिलता है 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल : नरेश पारदासानी – Bhopal News

योगिनी एकादशी का व्रत करने और माहात्म्य सुनने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल मिलता है और पापों का भी समूल नाश हो जाता है। यह बात संत नरेश पारदासानी ने संत हिरदाराम नगर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में सत्संग के दौरान कही। कार्यक्रम में इस्कॉन के
.
पारदासानी ने कहा कि योगिनी एकादशी का माहात्म्य भगवान श्री कृष्ण ने विस्तार से युधिष्ठिर को बताया है। इस दौरान हरे कृष्णा-हरे राम का संकीर्तन कर परमात्मा की भक्ति की गई, भगवत भक्तों ने हरे कृष्णा हरे राम का संकीर्तन किया और भगवान श्री हरि की आरती की।

परमात्मा की कथा के विश्राम के बाद फलयारी भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भक्त सुरेश जसवानी, राज सिंघानिया, अशोक तनवानी सहित कई माताएं, बहनें उपस्थित हुईं।
Source link