मध्यप्रदेश
Bhaskar Breaking- Beed shuttle, Sanawad MEMU closed from tomorrow | भास्कर ब्रेकिंग- कल से बीड़ शटल, सनावद मेमू बंद: खंडवा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग को लेकर रेलवे का मेगा ब्लॉक… – Khandwa News

खंडवा जंक्शन पर हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया हैं। कल 5 जुलाई से खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन और खंडवा-बीड़ शटल के संचालन पर रोक लगा दी है। यह रोक आगामी 22 जुलाई तक रहेगी। यानी 17 दिन तक शटल और मेमू का संचालन नहीं हो पाएगा।
.
भुसावल की ओर से खंडवा होकर भोपाल, इटारसी तथा इटारसी, भोपाल की ओर से भुसावल की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित होगी। रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है। स्टेशन मास्टर के मुताबिक, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर 22 दिन तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। 22 जुलाई के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
Source link