देश/विदेश

Ram Mandir Ayodhya: ‘भगवा रंग’ में रंगेगा एफिल टॉवर, पेरिस में भी गूंजेगा जय श्री राम, पूजा-रथ यात्रा का प्रोग्राम

हाइलाइट्स

भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले पेरिस में रथ यात्रा निकाली जाएगी.

रिपोर्ट- अनिंद्य बनर्जी
Ram Mandir Ayodhya:
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे भारत में उत्सव का माहौल है. दिल्ली के पॉश इलाकों के बाजार जैसे खान मार्केट से लेकर मुंबई की हाउसिंग सोसायटी तक, बिहार का मिथिला – सीता का जन्मस्थान – कर्नाटक का रामनगर जिला – जहां भगवान राम वनवास के दौरान आए थे – सभी धूमधाम से इस दिन की तैयारी कर रहे हैं.

लेकिन अयोध्या से 7,000 किलोमीटर से अधिक दूर पेरिस भी राममय हो गया है. बता दें कि पेरिस को जिसे व्यापक रूप से प्रेम के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले यात्रा निकाली जाएगी. पेरिस में रहने वाले भारतीयों ने 21 जनवरी को ‘अयोध्या मंदिर महोत्सव’ के तहत ‘भगवान राम की महिमा’ का जश्न मनाने के लिए दो कार्यक्रमों का आयोजन किया है. आयोजकों ने न्यूज18 को बताया कि कार्यक्रम रविवार को इसलिए आयोजित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें.

पढ़ें- ‘भगवा कपड़े पहने…’ CJI चंद्रचूड़ को लेकर आखिर प्रशंत भूषण ने क्यों किया यह ट्वीट

क्या है कार्यक्रम?
सबसे पहले, एक ‘राम रथ यात्रा’ होगी जहां भगवान राम के रथ को फ्रांसीसी राजधानी के मुख्य बिंदुओं पर ले जाया जाएगा. विस्तृत पूजा और आरती, प्रसाद का वितरण और उसके बाद एक संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी होगा. ‘राम रथ यात्रा’ दोपहर 12 बजे प्लेस डी ला चैपल से शुरू होगी और प्लेस डी ट्रोकैडेरो – जहां प्रतिष्ठित एफिल टॉवर है – पर दोपहर 3 बजे समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर को अब तक कितना दान मिला, भारत में सबसे अधिक चंदा किसने दिया?

आयोजकों ने न्यूज18 को बताया कि यात्रा सुबह 10.30 बजे ला चैपल में गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना और ‘विश्व कल्याण यज्ञ’ के साथ शुरू होगी. उसके बाद, यात्रा प्लेस डी ला रिपब्लिक, मुसी डे लौवर (लौवर संग्रहालय), प्रतिष्ठित आर्क डी ट्रायम्फ से होकर गुजरेगी और अंत में प्लेस डी ट्रोकैडेरो पहुंचेगी.

एफिल टॉवर पर पूजा, आरती और भगवान राम के पोसेट-बैनर
News18 से विशेष रूप से बात करते हुए, अविनाश मिश्रा जो मुख्य आयोजक हैं और फ्रांस में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं ने बताया ‘प्लेस डी ट्रोकैडेरो में ‘राम रथ यात्रा’ के पूरा होने के बाद कार्यक्रम एफिल टॉवर पर स्थानांतरित हो जाएगी. पूजा भी होगी और आरती भी होगी. भगवान राम के विशाल पोस्टर और बैनर का ऑडर्र दिया गया है.’

उन्होंने आगे बताया कि ‘भगवान राम के विशाल पोस्टर और बैनर एफिल टॉवर के आसपास के क्षेत्रों को सुशोभित करेगा. हम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करेंगे जहां भगवान राम के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे. हमने संतों को भी आमंत्रित किया है जो वहां भाषण देंगे. हम प्रसाद भी वितरित करेंगे.’

Tags: Ayodhya ram mandir, France, Ram Mandir


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!