Chhindwara News: Son-in-law Killed Father-in-law With An Axe – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में ससुर के साथ रहने वाले एक घर जमाई ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ससुर आए दिन शराब पीकर दामाद के साथ गाली-गलौज कर ताने मारता था, इससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि खमराकलां के रहने वाले असनलाल (45) पिता गजनलाल परतेती का विवाह करीब 25 साल पूर्व मोहरिया गांव में 70 वर्षीय बिस्तलाल पिता लल्लू धुर्वे की बेटी के साथ हुआ था। बिस्तलाल को कोई बेटा नहीं था तो असनलाल उसके साथ घर जमाई बनकर रहने लगा। मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन, बिस्तलाल आए दिन शराब पीकर दामाद असनलाल को कोसता और बुरा-भला कहता रहता था।
बुधवार को ससुर बिस्तलाल ने दामाद असनलाल को एकर बार फिर भला-बुरा कहा। इससे गुस्साए दामाद ने ससुर बिस्तलाल को कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।
Source link