मध्यप्रदेश
Rainfall in Damoh: Clouds were covering the sky since morning, now it is raining heavily, it also rained yesterday in the evening. | दमोह में बारिश शुरू, सुबह से छाए थे बादल: तापमान में गिरावट, उसम से राहत मिली – Damoh News

दमोह में गुरुवार दोपहर ढाई बजे से बारिश शुरू हो गई। इससे उमस से राहत मिल गई है। वहीं, तापमान में भी गिरावट होने से हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है। एक दिन पहले बुधवार शाम को भी करीब एक घंटे के लिए बारिश हुई थी।
.
शहर में आज, एक दिन पहले की अपेक्षा काफी तेज बारिश हो रही है। जिससे सड़कों पर पानी भरने लगा है। जिस तरह से बारिश हो रही है, उसे देखकर लगता है कि अभी देर तक बारिश होगी।
इसके पहले 29 मई को पूरी रात भर रिमझिम बारिश हुई थी। एक ही रात में जिले में 225 एमएम यानी 8 इंच बारिश दर्ज हुई थी। उस दिन जिले के पटेरा में सबसे अधिक 77 एमएम बारिश दर्ज की गई और जिले के तेंदूखेड़ा में सबसे कम 7 एमएम बारिश दर्ज हुई थी।
Source link