Tribal MLA Sena Patel attacked the government | आदिवासी विधायक सेना पटेल ने किया सरकार पर हमला: नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर मांगा विभाग के मंत्री का इस्तीफा – alirajpur News

प्रदेश में हुई नर्सिंग काॅलेज घोटाले को लेकर विधानसभा में विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। इस गंभीर मुद्दे पर जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नर्सिंग घोटाले में हुए भारी फर्जीवाड़े और घोटाले का मुद्दा उठाकर इसम
.
अपनी बात रखते हुए सेना पटेल ने बताया कि प्रदेश के करीब 40 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों में घोटाला हुआ है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, जो अक्षम्य और असहनीय है।
प्रदेश सरकार इस घोटाले को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। विभाग के मंत्री जवाब देने से बच रहे हैं। इस मामले में उनकी भी संलिप्तता है, उनके अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
नर्सिंग घोटले से प्रभावित हुए छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। बच्चो को न्याय मिलना चाहिए। जब तक घोटालेबाज दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, हम छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा की छात्र भारत के भविष्य है, इनके भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड नहीं होने देंगे।।
Source link