Student going to class dies in an accident | क्लास के लिए जा रही छात्रा की हादसे में मौत: टक्कर मारकर सिर पर चढ़ा ट्रैक्टर का पहिया, मौके पर हुई मौत – Ashoknagar News

तिरुपति कॉलोनी से यादव कॉलोनी में कंप्यूटर की क्लास के लिए जा रही एक छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर का पहिया छात्रा के सिर के ऊपर से चढ़ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे 14 साल के किशो
.
छात्रा का नाम संजना भोंसले(18) है। संजना ने इसी साल 12वीं पास की थी। आगे की पढ़ाई करने के लिए वह अपने जीजा जी के घर तिरुपति कॉलोनी में बीते दिन ही गांव से आई थी। वहीं से जीजाजी के छोटे भाई 14 साल के ऋषभ भोंसले को लेकर स्कूटी से गुरुवार की सुबह के समय क्लास के लिए निकली थी।
जैसे ही घर से कुछ आगे जेल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, इस हादसे में स्कूटी का हैंडल ट्रैक्टर में फंस गया था, जिसके कारण से स्कूटी चला रही, युवती ट्रैक्टर के आगे जा गिरी, जिससे ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर के ऊपर से चढ़ गया।
घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Source link