There has been no rain in the district for several days | जिले में कई दिनों से नहीं हुई बारिश: किसानों को पानी की दरकार, अबतक औसत 137 मिलीमीटर ही दर्ज हुई बरसात – Neemuch News

नीमच जिले में बारिश की खेच के चलते अब किसानों को भी बारिश की दरकार है। क्योंकि खेतों में बोवनी हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलों के खराब होने का खतरा अब मंडराने लगा है।
.
गुरुवार को भी जिले आसमान पर बादल छाए रहेंगे। देर शाम तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। 3 जुलाई से एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है जिसके चलते, प्रदेश के कई स्थानों पर जोरदार बारिश हो रही है। जिले में अगले एक दो दिनों में तेज बारिश के आसार है।
बारिश अपडेट
जिले में 3 जुलाई सुबह तक औसत 137.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले सबसे कम 91.0मिलीमीटर नीमच में जबकि सबसे अधिक 173.0 मिलीमीटर जावद में वर्ष दर्ज की गई। गत वर्ष 3 जुलाई तक जिले 234.6 मिलीमीटर वर्ष दर्ज की गई थी।
तापमान अपडेट
बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को जिले का अधिकतम 31.0 डिग्री सेल्सियस ओर न्युनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लोग अब भी खास तौर से दिन के वक्त गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।
Source link