Cyber fraud of Rs 1.65 crore from LIC officer in Narmadapuram | नर्मदापुरम में LIC ऑफिसर से 1.65करोड़ रुपए की साइबर ठगी: व्हाट्सएप ग्रुप से मिले एप पर किए रुपए इनवेस्ट, पुलिस कर रही जांच – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम शहर एक शहर के एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर के साथ एक करोड़ 65 लाख रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी हाेने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को मामले में एलआईसी ऑफिसर ने पहले एसपी ऑफिस और फिर देहात थाना पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।
.
एलआईसी ऑफिसर ने एक वाट्सएप ग्रुप पर मिले एक एप के माध्यम से शहर के करीब 30लोगों का 1.30करोड़ रुपए अच्छे रिटर्न की उम्मीद से इन्वेस्ट किया। लेकिन फेक, साइबर ठगों की एप होने से रुपए वापस नहीं आए। ठगी का शिकार होने के बाद एलआईसी ऑफिसर बुधवार को देहात थाने पहुंचे। और साइबर फ्रॉड की शिकायत की। साइबर से जुड़ा मामला होने से देहात थाना पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू की।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि एलआईसी ऑफिसर किसी वाॅट्स एप ग्रुप पर जुड़कर लोगों के रुपए इंवेस्टमेंट करते थे। वे ही गाइड करते थे। जिसमें एक बार एलआईसी ऑफिसर को 5 लाख रुपए तक फायदा हुआ। ग्रुप पर जुड़े लाेगाें ने एलआईसी ऑफिसर को कि हमारे थ्रू इंवेस्टमेंट कराे ताकि, अच्छा रिटन्स मिलेगा। इसके बाद उन्हें ग्रुप पर एक लिंक दी गई। जिससे एक एप डाउन लाेड करवाया गया। यह एप गूगल प्लेस्टाेर्स पर नहीं है। जिसे उन्हाेंने डाउनलाेड़ किया और इस पर 30 ललोगों का 1 कराेड़ 65 लाख रुपए इंवेस्टमेंट कर दिया। जब इस इंवेस्टमेंट का रिटन्स नहीं मिला और ग्रुप पर काेई रिस्पांस नहीं मिला ताे उन्हाेंने बुधवार काे एसपी से मिलकर देहात थाने में शिकायती आवेदन दिया। एसडीओपी सैनी ने बताया कि मामले में शिकायती आवेदन की जांच देहात थाना टीआई प्रवीण चाैहान कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि शिकायत सही है या नहीं।
Source link