Eight-day Agrasen Jayanti Festival | आठ दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव: चौथे दिन टिफिन पार्टी के साथ हुए गेम्स का आयोजन, बच्चों सहित महिलाओं ने लिया भाग – Agar Malwa News

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर हर साल की तरह इस साल भी अग्रवाल समाज अग्रसेन महाराज का आठ दिवसीय जयंती महोत्सव मना रहा है। जिसकी शुरुआत बीते मंगलवार से की गई। महोत्सव के चौथे दिन आज शुक्रवार को अग्रसेन वाटिका में टिफिन पार्टी के साथ गेम्स का आयोजन किया गय
.
महिला मंडल की नेहा कुंछल ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां बच्चों के लिए टच गेम, बकेट गेम और सिक्का सर्कल गेम का आयोजन किया गया। वहीं महिलाओं के लिए बलून गेम और बोल बेबी बोल गेम का आयोजन हुआ। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 1 मिनट में साड़ी पहनना जैसे खेल का भी आयोजित हुए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा कुंछल, रागिनी मंगल, पिंकी गर्ग, अंकिता मोदी, मंजू कुंछल, अंजू गर्ग, आरती अग्रवाल, कृष्णा सिंहल, सरिता गर्ग, नीलम गोयल, लीला जिंदल का विशेष योगदान रहा।
आठ दिवसीय जयंती महोत्सव के चौथे दिन महिलाओं के लिए बलून गेम और बोल बेबी बोल गेम का आयोजन किया गया।
Source link