Kailash Nagar Palika president’s car hit him | कैलास नगर पालिका अध्यक्ष की कार ने मारी टक्कर: टक्कर लगने से 5 वर्षीय नाबालिग की मौके पर मौत – Morena News

मुरैना के कैलारस क्षेत्र के नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी ने भटपुरा के पास एक 5 वर्ष की नाबालिक को टक्कर मार दी। नाबालिक अपने दादा-दादी के साथ थी जो खेतों में काम करने गए थे। घटना के समय कार में नगर पालिका अध्यक्ष के पति बैठे हुए थे। वे नाबालिग को अपने
.
बता दें कि, 5 वर्ष की नाबालिग जानवी अपने दादा-दादी के साथ खेतों में गई थी। उसके दादा दादी मजदूर हैं। दोनों किसानों के खेत में मजदूरी करने गए थे। रात को वे लौट रहे थे। इस समय भटपुरा के पास कैलास नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी ने नाबालिग को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मजदूरों ने घेर ली गाड़ी
नगर पालिका जिला अध्यक्ष अंजना बृजेश बंसल( भाजपा नेता) गाड़ी में बैठकर मुरैना के लिए आ रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था तथा वह बगल वाली सीट पर बैठे थे। टक्कर लगने के बाद मजदूरों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया।

मासूम का दादा
भितरवार के रहने वाले हैं माता-पिता
जानवी पुत्री मंगल निवासी, भितरवार मसूदपुर की रहने वाली थी। मृत बच्ची को लेकर उसकी दादी पीएम हाउस से भाग आई जिसके बाद सिटी कोतवाली टीआई में सड़क पर काफी देर मेहनत करने के बाद मासूम बच्ची को पीएम हाउस पहुंचाया जहां डॉक्टर के द्वारा सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा वहीं पुलिस ने गाड़ी और चालक को भी गिरफ्त में ले लिया है।
Source link