So far 33 mm rainfall has been recorded in Rewa | रीवा में अब तक 33 मिलीमीटर बर्षा दर्ज: झमाझम बारिश का इंतजार ; जून महीने में पिछले साल से 4 मिलीमीटर कम बारिश – Rewa News

रीवा में पिछले एक सप्ताह से छुटपुट बारिश हो रही है। मानसून के पहले हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट जरूर आई है। वहीं वातावरण में नमी बढ़ने के कारण उमस का असर भी बना हुआ है। अभी भी जिले में झमाझम बारिश का इंतजार है। जहां अच्छी बारिश होने के बाद ही फस
.
जिले में 27 जून को 2.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दिन हुजूर तहसील में 16 मिलीमीटर और गुढ़ में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। रीवा में 1 जून से अब तक 33 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख के मुताबिक तहसील हुजूर में 52.8 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 12 मिलीमीटर, गुढ़ में 15 मिलीमीटर, सिरमौर में 51.4 मिलीमीटर, त्योंथर में 17 मिलीमीटर, सेमरिया में 50 मिलीमीटर, मनगवां में 23 मिलीमीटर और जवा तहसील में 43 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी समय जिले में 36.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। यानी जून महीने में इस साल पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है। वहीं जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से बचने के लिए अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊंची जगहों और पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है। इसलिए बारिश के दौरान ऐसे स्थानों से दूर रहे। धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली सामग्री और सतहों के संपर्क से बचें।
Source link