Education department’s accountant suspended | शिक्षा विभाग का अकाउंटेंट निलंबित: सरकारी शिक्षकों को B.Ed, M. Ed कोर्स की अनुमति में अकाउंटेंट करता था मनमानी – Bhind News

भिंड जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ एक अकाउंटेंट सरकारी शिक्षकों को B.ed और M.Ed कोर्स कराए जाने की अनुमति में मनमानी लंबे समय से करता आ रहा था। इस कारण से शिक्षा विभाग के शिक्षकों में असंतोष बना हुआ था। यह जानकारी मिलने पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास
.
कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट के पद पर कुलदीप सिंह भदौरिया सदस्य हैं। वो शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बीएड और एमएड कोर्स कराए जाने की अनुमति प्रदान करते थे।
बताया जाता है अकाउंटेंट अपने चाहते चेहरों को इस तरह का कोर्स कर जाने की अनुमति देते थे वहीं कई शिक्षक पत्र होने के बाद भी उन्हें कोर्स करने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी इस बात को लेकर शिक्षा विभाग के शिक्षकों में लंबे समय से असंतोष बना हुआ था। वे, लगातार इस बात की शिकायत भी अपने वरिष्ठ अफसर से करते आ रहे थे।
जब इस पूरे मामले की जानकारी भिंड कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव को हुई तो उन्होंने पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई और यह सिद्ध हुआ कि अकाउंटेंट कोर्स कराए जाने को लेकर मनमाना रवैया अपना रहा है। इस पर कलेक्टर ने उक्त अकाउंटेंट भदोरिया को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की है। वही अकाउंटेट को लहार बीईओ ऑफिस में तैनात किया गया है।
Source link