In Rewa, Instagram was hacked and obscene content was posted using a girl’s ID | रीवा में इंस्ट्राग्राम हैक कर युवती की आईडी से अश्लीलता: शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन ; शर्मिंदगी के चलते आत्महत्या की कोशिश – Rewa News

रीवा में इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जहां हैकर्स के निशाने पर अब कॉलेज में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स आ गई हैं। जिनके फोटो-वीडियो तोड़-मरोड़ कर अश्लील बनाकर पोस्ट किए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक इसी वजह से युवती ने त
.
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां आधा दर्जन अन्य छात्र-छात्राओं के परिजनों ने भी थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जो पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
परिजनों के मुताबिक जिस आईडी से सोशल साइट पर अश्लीलता परोसी जा रही है। वह आईडी युवती के नाम पर है। जिससे हर दिन अश्लील वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। युवती और उसके पिता की फोटो भी एडिट कर पोस्ट की जा रही है। जिसे देखकर जहां एक ओर युवती परेशान है। वहीं उसके भाई और पिता भी शर्मसार हो रहे हैं।
पूरे मामले में सीएसपी रितु उपाध्याय का कहना है कि साइबर सेल के माध्यम से जानकारी निकाली जा रही है। जो अश्लील पोस्ट किए गए थे,उन्हें डिलीट कर दिया गया है। आरोपी का पता लगाया जा रहा है। जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लोगों को सोशल साइट्स का उपयोग करते समय सावधानियां रखनी चाहिए और प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।
Source link