Projects to generate electricity from waste materials: Polytechnic students demonstrated the generation of electricity | अपशिष्ट पदार्थों से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट: पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने किया बिजली बनाने का प्रदर्शन किया – Ashoknagar News

अशोकनगर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के द्वारा अपशिष्ट पदार्थों (वेस्ट मटेरियल) से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। जिसमें वर्किंग मॉडल प्रोजेक्ट में 10 वाट की सोलर प्लेट का उपयोग किया गया है। जब
.
मध्यप्रदेश विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, अशोकनगर के सहायक अभियंता राकेश सुमन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. गुप्ता, विभागाध्यक्ष मोनेश जैन, व्याख्याता सीताराम चौहान, आशु गुरहा के समक्ष प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के छात्र–छात्रा मुस्कान सोनी, इशु शर्मा, संजना लोधी, अमित अहिरवार, विवेक शिवहरे, हर्षवर्धन सिंह आदि ने इस मॉडल में वेस्ट मटेरियल के प्रयोग से विद्युत् उत्पादन करके बताया।
उन्होंने बताया कि सोलर प्लेट पर 50 डिग्री सैंटिग्रेड से अधिक तापमान नहीं होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में वह क्षतिग्रस्त हो सकती है। इसके लिए एक टेम्परेचर सेंसर लगाया गया है जो 50 डिग्री से अधिक तापमान पर कार्य करता है। इस प्रोजेक्ट के वाह्य परीक्षक के रूप में आए सहायक अभियंता राकेश सुमन ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की और बताया कि उन्होंने भी इसी महाविद्यालय से अपना डिप्लोमा पूर्ण किया है।
Source link