देश के इस अरबपति डॉक्टर ने ‘दिल’ से कमाया पैसा, 52000 हार्ट ऑपरेशन, 11000 करोड़ की संपत्ति, 6 शहर में अस्पताल

हार्ट सर्जन के तौर पर डॉ नरेश त्रेहान की पहचान दुनियाभर के कई देशों में है.डॉ नरेश त्रेहान, मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल में 33 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. डॉ त्रेहान की नेटवर्थ 11,000 करोड़ से ज्यादा है.
नई दिल्ली. भारत में डॉक्टर के पेशे को हमेशा सम्मान की नजर से देखा जाता है. क्योंकि इस प्रोफेशन में पैसा और बेशुमार इज्जत दोनों है. हमारे समाज में डॉक्टर्स को धरती का भगवान तक कहा जाता है. वैसे तो देश में लाखों डॉक्टर्स हैं जो करोड़ों लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. इनमें से कुछ डॉक्टर ने देश-विदेश में खूब शोहरत हासिल की. इतना ही नहीं इन डॉक्टर्स ने बड़े-बड़े अस्पताल स्थापित करके करोड़ों-अरबों की संपत्ति तक बना ली. क्या आप भारत के अमीर डॉक्टर्स के बारे में जानते हैं. इनमें कई नामी-गिरामी नाम शामिल हैं, इन्हीं में से एक हैं डॉ नरेश त्रेहान, जो भारत में दिल के इलाज के सबसे बड़े डॉक्टर हैं.
4 दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले डॉ नरेश त्रेहान, देश के मशहूर कार्डियक सर्जन हैं. डॉ त्रेहान के मेडिकल एक्सपीरियंस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 40 साल में 52,000 ओपन हार्ट सर्जरी को अंजाम दिया है. डॉ नरेश त्रेहान, मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन और मैनेंजिग डायरेक्टर हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर उन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में कैसे नाम कमाया.
विरासत में मिला मेडिकल प्रोफेशन
देश में जब भी हार्ट डिसीज यानी दिल की बीमारी से जुड़ी बात होती है तो इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेश त्रेहान की राय जरूर ली जाती है. आपने कई टीवी शो में डॉ नरेश त्रेहान को देखा होगा. डॉ. नरेश त्रेहान के माता-पिता, दोनों डॉक्टर रहे इसलिए मेडिकल प्रोफेशन उन्हें विरासत में मिला. साल 1963 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद 1969 में डॉ नरेश त्रेहान अमेरिका चले गए.
अमेरिका से 20 साल बाद भारत वापसी
वहां, उन्होंने फिलाडेल्फिया के थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम किया. अमेरिका में 20 साल बीताने के बाद डॉ नरेश त्रेहान 1988 में भारत वापस आ गए. इसके बाद उन्होंने देश के कई नामी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दीं और खुद को टॉप कार्डियोवस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन के रूप में खुद को स्थापित किया. मशहूर कार्डियक सर्जन के तौर पर डॉ नरेश त्रेहान की पहचान भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों में है.
2007 में मेदांता हॉस्पिटल की शुरुआत
सालों तक डॉक्टर के तौर पर सेवाएं देने के बाद साल 2007 में डॉ नरेश त्रेहान ने गुरुग्राम में, मेदांता –द मेडिसिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की. यह हरियाणा के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में से एक है. डॉ त्रेहान ने अपने हॉस्पिटल चैन का विस्तार किया. गुरुग्राम के अलावा फिलहाल, मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली, इंदौर, रांची, पटना और लखनऊ में भी स्थित है.
डॉ नरेश त्रेहान का हॉस्पिटल बिजनेस भारतीय शेयर बाजार में ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के नाम से लिस्टेड है. इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 352 बिलियन यानी 35,000 करोड़ से ज्यादा है. डॉ नरेश त्रेहान, अपनी फर्म में 33 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. इस वजह से उनकी नेटवर्थ 11,000 करोड़ से ज्यादा है. 77 वर्षीय डॉ नरेशन त्रेहान को मेडिकल सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है.
Tags: Business news, Doctor’s day, High net worth individuals, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 12:29 IST
Source link