A woman was cheated in Gwalior | ग्वालियर में महिला के साथ ठगी: प्लाटून कमांडर के निधन के बाद पत्नी को मिले थे रुपए, दंपति हड़प गए – Gwalior News

एसपी ऑफिस में शिकायत करती बुजुर्ग महिला
ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके पति (प्लाटून कमांडर) का साल 2008 में निधन हो गया था। पति के निधन के बाद उनको कुछ पैसा मिला था, जो स्टेट बैंक में रखा हुआ था। इसी बीच एक परिचित महि
.
शहर की 14वीं बटालियन में रहने वाली बुजुर्ग महिला कलौडिया इक्का पत्नी प्लाटून कमाण्डर लुईस इक्का ने बताया कि उनके पति के लुईस इक्का 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी में तैनात थे। जिनका सेवा के दौरान 30 जून 2008 को निधन हो गया था। पति के निधन के बाद उनको विभाग द्वारा महिला के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 4 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। इसी दौरान उनकी एक परिचित बसंती तिर्की पत्नी जगचन्द्रर निवासी शीलनगर बहोडापुर में रहने वाली आईं और बोलीं कि तुम्हारे पति का जो पैसा मिला है वह उन पैसों को कुछ इस सालों में दुगना करवा देगी। उसकी कंपनी अच्छा ब्याज देती है, महिला और उसके पति के झांसे में आकर मैंने उसके कहने पर अनमोल सहारा चिट फण्ड कम्पनी में जमा करने के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए दे दिए थे।
पॉलिसी के 10 साल पूरे होने पर भी नहीं मिली रकम
बुजुर्ग महिला को आरोपी महिला ने बताया था कि उनके रुपए 10 साल के लिए अनमोल चिट फंड कंपनी में जमा होंगे और 10 साल बाद 2020 में करीब 19 से 20 लाख रुपए कंपनी उन्हें ब्याज सहित वापस करेगी। 29 जुलाई 2020 को पॉलिसी का समय पूरा होने पर बसंती तिर्की पत्नी जगचन्द्रर से रुपए मांगे तो उन्होंने कहा कि आपके रुपए अनमोल सहारा कम्पनी में जमा कराए गए थे। आप कम्पनी से ही रुपए वापस मांगे हम आपके रुपए वापस नहीं कर सकते। जब बुजुर्ग महिला ने रुपए वापस करने का दवाब बनाया, जिस पर आरोपी महिला मुकर गई। बुजुर्ग पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अफसरों ने सख्त कदम उठाने के लिए कहा है।
पुलिस का कहना
सीएसपी हिना खान ने बताया है कि एक पीड़ित बुजुर्ग जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई थी। उनका कहना था कि उनकी एक ठग परिचित महिला ने अपने पति के साथ मिलकर एक चिट फंड कंपनी में पैसे डबल करवाने का झांसा देकर 4.50 लाख रुपए हड़प लिए हैं। अब वह रुपए लौटा नहीं रही हैं। जिस पर संबंधित थाना को कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।
Source link