मध्यप्रदेश

The route of the flyover bridge was diverted | फ्लाईओवर ब्रिज का मार्ग किया गया डायवर्ट: दमोहनाका तरफ नहीं आएंगे भारी वाहन, ऐसे जाना होगा परिवर्तित मार्ग से – Jabalpur News


करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा सात किलोमीटर का फ्लाईओवर ब्रिज जो कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में बन रहा है, जल्द ही पूरा होने वाला है। कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर आमजन के लिए फ्लाईओवर को तैयार कर खोलने के लिए तेजी से फ्लाईओवर का काम भी चल रहा है

.

लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे के निर्देशन में दमोह नाका चौक पर यातायात को सुचारू रूप से संचालन किये जाने के लिये निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर का कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।

1-बल्देवबाग से दमोह नाका चौक की ओर भारी वाहन बस/ट्रक/अन्य भारी वाहन नहीं जा सकेगें। यह वाहन बल्देवबाग से उखरी चौक होते हुए दीनदयाल चौक की ओर आ जा सकेगे।

2-दीनदयाल चौक से दमोह नाका चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन दमोह नाका चौक नही आ सकेगे। यह वाहन दीनदयाल चौक ,उखरी चौक से बल्देवबाग की ओर आ जा सकेेगे। इसके अलावा चंडाल भाटा एवं कृषि उपज मंडी आने वाले भारी वाहन नो एन्ट्री छूटने के पश्चात चंडाल भाटा व कृषि उपज मंडी आ जा सकेंगे।

3-दीनदयाल चौक से दमोह नाका चौराहे की ओर आने वाली यात्री बसें दमोह नाका चौक पर नहीं रुकेगी, उक्त बसें दमोह नाका चौक से काली मंदिर जे.डी.ए काम्पलैक्स के सामने से सवारी भरने व उतारने के लिये रुकेगी उसके उपरांत रवाना हो जावेगी। 4-गोहलपुर से दमोह नाका चौक की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। उक्त वाहन गोहलपुर से खजरी खिरिया बाईपास होते हुए कटंगी/पाटन बाईपास होकर दीनदयाल चौक आ जा सकेगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!