अजब गजब

भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी टक्कर, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में होगा मैच

Image Source : X
युवराज सिंह और शाहीद अफरीदी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का आयोजन 3 जुलाई से 13 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम में किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज क्रिकेटर फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए छह टीमों के बीच कांटे की टक्कर की पूरी उम्मीद है। वहीं भारत के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शेड्यूल, फॉर्मेट और सभी टीमों के बारे में जानें।

WCL 1 में भाग लेंगी ये टीम

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल छह टीमें जो हिस्सा ले रही हैं उन टीमों का नाम भारत चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन हैं। ये सभी टीमें राउंड-रॉबिन स्टेज में एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी क्योंकि उन्हें एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप चरण के बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और दो फाइनलिस्ट 13 जुलाई को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे।

WCL के वेन्यू

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स इंग्लैंड के दो वेन्यू बर्मिंघम के एजबेस्टन और नॉर्थहैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेली जाएंगे। पहले 10 मैच एजबेस्टन में होंगे, जबकि अगले सात मैच, जिनमें दो सेमीफाइनल शामिल हैं, काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में होंगे। इसके बाद फाइनल मैच बर्मिंघम में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे और रात 10:30 बजे पर खेले जाएंगे। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट के शेड्यूल पर एक नजर डालें।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

  • 03 जुलाई, बुधवार

इंग्लैंड चैंपियंस बनाम भारत चैंपियंस – मैच 1


ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस – मैच 2

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

  • 04 जुलाई, गुरुवार

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस – मैच 3

पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस – मैच 4

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

  • 05 जुलाई, शुक्रवार

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस – मैच 5

भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन – मैच 6

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

  • 06 जुलाई, शनिवार

इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस – मैच 7

भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन – मैच 8

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

  • 07 जुलाई, रविवार

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस – मैच 9

इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस – मैच 10

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

  • 08 जुलाई, सोमवार

भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन – मैच 11

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

  • 09 जुलाई, मंगलवार

वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस – मैच 12

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस – मैच 13

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

  • 10 जुलाई, बुधवार

वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस – मैच 14

भारत चैंपियन बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियन – मैच 15

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

  • 12 जुलाई, बुधवार

पहला सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल

नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम

  • 13 जुलाई, शनिवार

फाइनल मैच

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम

सभी छह टीमों का स्क्वॉड

  • भारत चैंपियन: युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना , इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू , गुरकीरत मान, राहुल शर्मा , नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, पवन नेगी
  • ऑस्ट्रेलिया चैंपियन: ब्रेट ली, टिम पेन, शॉन मार्श , बेन कटिंग, बेन डंक, डर्क नैनेस, डैन क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, आरोन फिंच , ब्रैड हैडिन, कैलम फर्ग्यूसन, पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर नाइल, जॉन हेस्टिंग्स
  • इंग्लैंड चैंपियन: केविन पीटरसन, रवि बोपारा, इयान बेल, समित पटेल, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, साजिद महमूद, अजमल शहजाद, उस्मान अफजल, रयान साइडबॉटम, स्टीफन पैरी, स्टुअर्ट मीकर, केविन ओ’ब्रायन
  • वेस्टइंडीज चैंपियन: डैरन सैमी, क्रिस गेल , सैमुअल बद्री, रवि रामपॉल, केसरिक विलियम्स, जेसन मोहम्मद, नवीन स्टीवर्ट, ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स , सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, किर्क एडवर्ड्स, जोनाथन कार्टर
  • साउथ अफ्रीका चैंपियन: जैक्स कैलिस (कप्तान), हर्शल गिब्स, इमरान ताहिर , मखाया एंटिनी, डेल स्टेन , एशवेल प्रिंस, नील मैकेंजी, रयान मैकलारेन, जस्टिन ओनटोंग, रोरी क्लेनवेल्ट, जेपी डुमिनी , रिचर्ड लेवी, डेन विलास, वर्नोन फिलेंडर, चार्ल लैंगवेल्ट
  • पाकिस्तान चैंपियन: यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, तनवीर अहमद, मुहम्मद हफीज, आमिर यामीन, शोएब मलिक , सोहेब मकसूद, शरजील खान, उमर अकमल

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया से फाइनल में मिली हार को अभी तक नहीं भुला पा रहे डेविड मिलर, कह डाली ये बड़ी बात

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की वापसी हुई मुश्किल, सेलेक्टर्स ने पूरी तरह से मोड़ लिया मुंह! 

Latest Cricket News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!