मध्यप्रदेश
600 cadets will take training for 10 days | NCC शिविर शुरू: 600 कैडेट्स 10 दिन ट्रेनिंग लेंगे – Khargone News

खरगोन जिले के JIT बोरावां में 36 एमपी बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इसमें इंदौर संभाग के लगभग 600 कैडेट्स हिस्सा ले रहे है। कमान अधिकारी कर्नल संदीपन भट्टाचार्य, ने कैडेट्स को अनुशासन, चरित्र, भाईचारा, साहस की भावना व
.
चयनित कैडेट्स इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगे
कर्नल संदीपन ने बताया शिविर में ऑब्स्टेकल प्रतियोगिताएं, मैप रीडिंग, स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक गतिविधि में हिस्सा लेंगे। चयनित कैडेट्स रायपुर, छत्तीसगढ़ में इंदौर ग्रुप का प्रतिनिधित्व करेंगे।



Source link