Members of the Jain community from Neminagar Jain Colony of Indore reached Dewas | इंदौर के नेमीनगर जैन कॉलोनी के समाजजन पहुंचे देवास: मुनिश्री मुनिसागर महाराज को श्रीफल भेंट कर वर्षायोग चातुर्मास नेमिनगर में करने हेतु दी स्वीकृति – Indore News

श्री दिगंबर जैन समाज नेमिनगर के समाजजन मंगलवार को सुबह 7.30 बजे बस और कार के माध्यम से भक्तिभाव के साथ उत्साहपूर्वक भजन करते हुए देवास पहुंचे। देवास में पूज्य समाधिस्थ मुनि श्री भूतबलि सागर महाराज के सुयोग्य शिष्य मुनि मोनसागरजी, मुनिसागरजी, मुक्तिसा
.
नेमिनगर के समाजजन ने वर्षायोग चातुर्मास इंदौर हेतु श्रीफल किया भेंट।
दिगंबर जैन समाज के मंत्री गिरीश पाटोदी ने बताया कि प्रवचन के बाद दिगंबर जैन समाज नेमी नगर के अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया के नेतृत्व में एवं उपाध्यक्ष संदीप गंगवाल, पवन जैन गुनावाले, राजेश बज, महेंद्र गंगवाल, सुदर्शन जटाले, सुयश बाकलीवाल, शैलेश अजमेरा, दमयंती लुहाड़िया, सरिता जैन, मंजू जैन, कल्पना जैन, ज्योति सेठी, हीरामणि पाटनी, किरण बड़जात्या के साथ समस्त समाज जन ने मुनिसंघ के चरणों में श्रीफल भेंट कर नेमिनगर में वर्षावास हेतु निवेदन किया। इस मौके पर मुनिश्री मुनिसागर महाराज ने प्रवचन के दौरान वर्षायोग चातुर्मास 2024 नेमिनगर में स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर विदुषी मंजुला दीदी ने भी अपने उद्बोधन में इसका संकेत दिया। इस समाचार को सुनते ही समस्त समाज में खुशी की लहर छा गई। समस्त समाजजन ने प्रत्यक्ष रूप से वर्षावास हेतु भावना भाई का आभार माना। इस मौके पर मुनिश्री संघ के चातुर्मास की स्वीकृति से समस्त समाजजन को बहुत-बहुत बधाई दी। इस आयोजन के सूत्रधार मनीष काला, रवि वेद , किरण बड़जातिया थे।
Source link