The collector inspected the under-construction collectorate | कलेक्टर ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण: बोले- निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान – Dewas News

देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करें।
.
कलेक्टर ने निर्माण ऐजेंसी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होना चाहिए, गुणत्त्वापूर्ण निर्माण कार्य किया जाये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नवीन कलेक्टर कार्यालय का स्ट्रक्चर एवं सिविल वर्क 31 मार्च 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय की बाउंड्री वॉल और गेट निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण कर लें। कलेक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कलेक्टोरेट परिसर के पीछे पुराने पेड़ों को सुरक्षित रखते हुए, वहां से आवागमन का रास्ता बनाये। कलेक्टोरेट परिसर में बने मंदिर को संरक्षित करें।
Source link