Ruckus over Rahul Gandhi’s statement | राहुल गांधी के बयान पर बवाल: हिंदूवादी नेता बोले- यदि हिंदू हिंसक होते तो राहुल गांधी सदन में बयान देने की जगह पुतले के रूप यहां जल रहे होते – Damoh News

दमोह में हिंदूवादी संगठन से जुड़े अनेकों युवाओं ने मंगलवार दोपहर शहर के कीर्ति स्तंभ चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंककर विरोध जताया। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने संसद की गरिमा को धूमिल कर देश
.
हिंदूवादी नेता नित्या प्यासी ने कहा कि देश में यदि हिंदू हिंसक होते तो राहुल गांधी ने जितनी स्वतंत्रता से सदन में अपनी बात कहने की बजाय यहां पुतले की जगह जल रहे होते। उन्होंने कहा कि देश में 1984 के दंगों में यदि हिंदू हिंसक होते तो पूरा गांधी परिवार इस समय समाप्त हो गया होता।
इन्होंने तमिलों की हत्या कराई, गो स्वकों की हत्या कराई और अब सनातन धर्म की हत्या करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। इसलिए हम विरोध जाता रहे हैं। इन युवाओं ने सदन में ओवैसी के द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का भी विरोध किया।
Source link