A young man died under suspicious circumstances in Vijaypur | विजयपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: भाई का आरोप- पत्नी, साले ने बुलाया और कर दी हत्या; भाई ने जाने को मना किया था – Guna News

जिले के विजयपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला। उसकी छाती पर गहरा घाव था और खून निकल रहा था। युवक के भाई ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। विजयपुर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपि
.
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद नगर रूठियाई के रहने वाले विशाल चंदेल(35) पुत्री श्रीलाल चंदेल ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। वर्तमान में ग्राम गोलाखेडी में मजदूरी का काम कर रहा है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर से मजदूरी करने के लिए ग्राम गोलाखेडी चला गया था। सुबह करीब 10:15 बजे उसके पास उसके भाई बंटी की पत्नी प्रीति चंदेल का फोन आया। उसने कहा कि भाईसाहब मैं अपने कपडे लेने के लिए घर पर आयी हूं।
विशाल ने बताया कि “उसके कुछ देर बाद मेरे भाई बंटी का फोन आया। उसने बताया कि प्रीति, उसका भाई कान्हा, ससुर इंदर सिंह चंदेल और सास रुठियाई आये हैं और मुझे बुला रहे है। मैंने मेरे भाई बंटी से उनसे रुठियाई मिलने जाने से मना कर दिया था, क्योंकि मेरे भाईका उसकी पत्नी व उसके ससुराल वालों से करीब एक महीने से विवाद चल रहा है। शाम करीब 5 बजे पार्षद विवेक चंदेल का फोन आया। उन्होंने बताया कि मेरे भाई की हत्या हो गई है और उसका शव गीदिया लाडपुरा रोड पर पडा हुआ है।”
विशाल ने पुलिस को बताया कि “मैं मोटरसाईकिल से गीदिया लाडपुरा रोड पर गया, तो देखा कि मेरे भाई बंटी का शरीर चित्त अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। उसकी शर्ट पर छाती में खून बह रहा था। मैंने देखा तो उसके बाएं तरफ छाती में गहरा घाव था। ऐसा लग रहा था कि किसी नुकीली धारदार हथियार से मेरे भाई के छाती पर वार किया गया है जिससे उसकी मृत्यू हुई है। मुझे रुठियाई के छोटू ओझा ने बताया कि उसने मेरे भाई बंटी, उसकी पत्नी प्रीति और साले कान्हा को गीदिया की तरफ जाते देखा था। मुझे संदेह है कि मेरे भाई की हत्या उसके साले कान्हा और पत्नी प्रीति ने मिलकर की है।” उसकी शिकायत पर विजयपुर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Source link