Telangana Is India Afghanistan and KCR Its Taliban ys sharmila Sparks Row

महबूबाबाद. तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और मुख्यमंत्री केसीआर इसके तालिबान हैं. यह कहना है कि राज्य की विपक्षी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख वाईएस शर्मिला का… शर्मिला ने महबूबाबाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘वह (तेलंगाना के सीएम केसीआर) एक तानाशाह हैं, वह अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है. तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसके तालिबान हैं.’
बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने वाईएस शर्मिला को महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक के खिलाफ कथित रूप से अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में रविवार को हिरासत में ले लिया है.
इस दौरान महबूबाबाद शहर में कानून-व्यवस्था की किसी भी समस्या से बचने के लिए पुलिस उन्हें हैदराबाद ले गई. पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504 (जानबूझकर शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना] और एससी/एसटी पीओए अधिनियम की धारा 3 (1) आर के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- दुनिया भर में बढ़ रही भारत की धाक! पीएम मोदी से मिलने एक के बाद एक भारत दौरे पर आएंगे 3 देशों के प्रमुख
दरअसल वाईएस शर्मिला ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबाबाद के विधायक पर कथित रूप से अपने वादे पूरे नहीं करने को लेकर प्रहार करते हुए कहा था, ‘आपने लोगों से कई वादे किए, जिन्हें आपने पूरा नहीं किया. अगर आप अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप कोज्जा (नपुंसक) हैं.’
महबूबाबाद विधायक के खिलाफ इस कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) समर्थक वाईएस शर्मिला के खिलाफ जिले में जगह-जगह धरना दिया. सड़क पर उतरे इन प्रदर्शनकारियों ने वाईएसआरटीपी प्रमुख के खिलाफ “गो बैक शर्मिला” के नारे लगाकर और पार्टी के होर्डिंग और फ्लेक्स जलाकर अपना रोष दिखाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Taliban afghanistan, Telangana News
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 17:35 IST
Source link